
Amazon Alexa एक पॉपुलर वॉइस असिस्टेंट डिवाइस है। यह डिवाइस न केवल आपके लिए कई काम करता है बल्कि AI की मदद से आपके कई सवालों का जवाब भी देता है। हालांकि, कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एलेक्सा से पूछे गए सवाल का जवाब काफी हैरान कर देने वाला होता है। ऐसा ही एक केस हाल ही में सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि जब एक यूजर ने एलेक्सा से वुमेन वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल मैच के रिजल्ट के बारे में पूछा गया, तो उसने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, जब Alexa से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए महिला फुटबॉल मैच के रिजल्ट के बारे में पूछा गया, तो उसने जवाब में कहा, ‘ऐसा कोई मैच नहीं हुआ’। इस जवाब के कारण एलेक्सा पर लिंगभेद का आरोप लगाया गया है।
Kent and Medway Medical School में मौजूद सीनियर लेक्चरर Joanne Rodda ने पब्लिकेशन को बताया कि जब उन्होंने 16 अगस्त को हुए वुमेन इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया फुलबॉल मैच के बारे में सवाल किया, तो जवाब में एलेक्सा ने कहा कि इस तरह का कोई मैच हुआ ही नहीं है।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की समस्या उन्हें Women’s Super League से जुड़े सवाल पर भी देखने को मिली थी। उन्होंने बताया कि “अपनी दिलचस्पी के लिए मैंने एलेक्सा से पूछा कि अक्टूबर में कौन-सी आर्सेनल फुलबॉल टीम खेल रही है? इस सवाल के जवाब में एलेक्सा ने पुरुष टीम की जानकारी प्रोवाइड की।” उन्होंने बताया, “जब मैंने स्पेसिफिकली महिला टीम के बारे में सवाल किया, तो एलेक्सा जवाब देने में असक्षम थी”
इस विवाद पर अमेजन ने अपनी सफाई दी। अमेजन के प्रवक्ता ने इसे एक Error बताया है। प्रवक्ता की मानें, तो अब इस एरर को फिक्स कर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि इस तरह के सवाल के जवाब में एलेक्सा ऑटोमेटेड सिस्टम का इस्तेमाल करता है। कॉन्टेक्स्ट को समझने के लिए ऑटोमेटेड सिस्टम AI का इस्तेमाल करता है और जो भी जरूरी जानकारी सामने आती है, उसे यूजर्स को पेश कर दिया जाता है। इस मामले में सिस्टम ने गलत आंसर प्रोवाइड किया है। कंपनी सिस्टम को और भी ज्यादा बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language