
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 23, 2025, 04:42 PM (IST)
OpenAI CEO Sam Altman Urgent Alert
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से स्कैमर्स किसी की भी आवाज की नकल कर सकते हैं और बैंकिंग सिस्टम को चकमा देकर पैसों की चोरी कर सकते हैं। अमेरिका की फेडरल रिजर्व कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ऑल्टमैन ने कहा कि कई बैंक आज भी वॉइसप्रिंट जैसी पुरानी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अब पूरी तरह से असुरक्षित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि AI से बनी नकली आवाजें इतनी असली लगती हैं कि उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है।
वॉइसप्रिंटिंग एक ऐसा सिस्टम है जिसमें किसी ग्राहक की आवाज को पहचानकर बैंक में लॉगिन किया जाता है। यह टेक्नोलॉजी पहले अमीर ग्राहकों के लिए इस्तेमाल होती थी, जहां उन्हें सिर्फ एक तय वाक्य बोलना होता था और उनका अकाउंट खुल जाता था। लेकिन अब AI टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि स्कैमर्स किसी की भी आवाज की हूबहू नकल कर सकते हैं। इससे कोई भी व्यक्ति आपकी आवाज की मदद से आपके बैंक अकाउंट में घुस सकता है और पैसे निकाल सकता है।
Sam Altman calls it “insane” that banks still use voice prints for authentication.
AI has already shattered many identity systems, and we’re heading straight into a synthetic fraud crisis.
“Today it’s voice. Soon, it’ll be video—indistinguishable from reality.”#SamAltman… pic.twitter.com/vGwK5kyQhP
— Aimojo (@aimojopro) July 23, 2025
भारत में अभी बहुत कम बैंक वॉइसप्रिंटिंग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन खतरा फिर भी बना हुआ है। AI वॉइस क्लोनिंग की मदद से स्कैमर्स आपके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त की आवाज में कॉल कर सकते हैं और आपसे पैसे मांग सकते हैं। ऐसे मामलों में लोग अक्सर डर या भावनाओं में आकर पैसे भेज देते हैं। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि आने वाले समय में यह खतरा और भी बढ़ेगा, क्योंकि AI सिर्फ आवाज ही नहीं, बल्कि चेहरा और वीडियो भी हूबहू बना सकता है।
अगर आपको कोई फोन कॉल आता है और आवाज में कुछ अजीब लगे जैसे कि बीच-बीच में रुकना या रोबोट जैसी आवाज तो सतर्क हो जाएं। स्कैमर्स जल्दी फैसला करवाने की कोशिश करते हैं, जैसे कि “तुरंत पैसे भेजो” या “कोड बताओ“, इसलिए कभी भी जल्दीबाजी में कोई जानकारी न दें। अगर कोई जान-पहचान वाला भी अचानक पैसे मांगे या कुछ अलग व्यवहार करे, तो पहले किसी और तरीके से पुष्टि करें। किसी भी हालत में अपनी बैंकिंग डिटेल्स, OTP या पर्सनल जानकारी फोन पर शेयर न करें। AI टेक्नोलॉजी जहां एक तरफ हमारे लिए सुविधाएं ला रही है, वहीं यह स्कैमर्स के लिए भी नया हथियार बनती जा रही है। सैम ऑल्टमैन की यह चेतावनी सभी के लिए एक अलार्म है कि अब सतर्क रहना और सही जानकारी रखना बेहद जरूरी है।