comscore

AI से बनी नकली आवाज से हो सकता है स्कैम, OpenAI के CEO Sam Altman ने दी खतरनाक चेतावनी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी आगे बढ़ गई है कि स्कैमर्स आपकी नकली आवाज बनाकर बैंक से पैसे उड़ा सकते हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस खतरनाक ट्रेंड को लेकर सबको सतर्क रहने की चेतावनी दी है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 23, 2025, 04:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक बड़ी चेतावनी दी हैउन्होंने कहा कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से स्कैमर्स किसी की भी आवाज की नकल कर सकते हैं और बैंकिंग सिस्टम को चकमा देकर पैसों की चोरी कर सकते हैंअमेरिका की फेडरल रिजर्व कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ऑल्टमैन ने कहा कि कई बैंक आज भी वॉइसप्रिंट जैसी पुरानी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अब पूरी तरह से असुरक्षित हो चुकी हैउन्होंने बताया कि AI से बनी नकली आवाजें इतनी असली लगती हैं कि उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है

क्या है वॉइसप्रिंटिंग?

वॉइसप्रिंटिंग एक ऐसा सिस्टम है जिसमें किसी ग्राहक की आवाज को पहचानकर बैंक में लॉगिन किया जाता हैयह टेक्नोलॉजी पहले अमीर ग्राहकों के लिए इस्तेमाल होती थी, जहां उन्हें सिर्फ एक तय वाक्य बोलना होता था और उनका अकाउंट खुल जाता थालेकिन अब AI टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि स्कैमर्स किसी की भी आवाज की हूबहू नकल कर सकते हैंइससे कोई भी व्यक्ति आपकी आवाज की मदद से आपके बैंक अकाउंट में घुस सकता है और पैसे निकाल सकता है

भारत में खतरा?

भारत में अभी बहुत कम बैंक वॉइसप्रिंटिंग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन खतरा फिर भी बना हुआ हैAI वॉइस क्लोनिंग की मदद से स्कैमर्स आपके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त की आवाज में कॉल कर सकते हैं और आपसे पैसे मांग सकते हैंऐसे मामलों में लोग अक्सर डर या भावनाओं में आकर पैसे भेज देते हैंसैम ऑल्टमैन ने कहा कि आने वाले समय में यह खतरा और भी बढ़ेगा, क्योंकि AI सिर्फ आवाज ही नहीं, बल्कि चेहरा और वीडियो भी हूबहू बना सकता है

खुद को ऐसे बचाएं

अगर आपको कोई फोन कॉल आता है और आवाज में कुछ अजीब लगे जैसे कि बीच-बीच में रुकना या रोबोट जैसी आवाज तो सतर्क हो जाएंस्कैमर्स जल्दी फैसला करवाने की कोशिश करते हैं, जैसे कितुरंत पैसे भेजोयाकोड बताओ“, इसलिए कभी भी जल्दीबाजी में कोई जानकारीदेंअगर कोई जान-पहचान वाला भी अचानक पैसे मांगे या कुछ अलग व्यवहार करे, तो पहले किसी और तरीके से पुष्टि करेंकिसी भी हालत में अपनी बैंकिंग डिटेल्स, OTP या पर्सनल जानकारी फोन पर शेयरकरें AI टेक्नोलॉजी जहां एक तरफ हमारे लिए सुविधाएं ला रही है, वहीं यह स्कैमर्स के लिए भी नया हथियार बनती जा रही हैसैम ऑल्टमैन की यह चेतावनी सभी के लिए एक अलार्म है कि अब सतर्क रहना और सही जानकारी रखना बेहद जरूरी है