comscore

5G नेटवर्क के मामले में सबसे तेज भारत, 200 दिन के भीतर 600 जिलों में लॉन्च हुई सेवा

भारत 5जी लॉन्च करने के मामले में दुनिया के सबसे तेज देशों में से एक है। देश के 600 जिलों में 200 दिन से भी कम समय में 5जी सर्विस को रोलआउट किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 18, 2023, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारत 5G सर्विस रोलआउट करने के मामले में दुनिया के सबसे तेज देशों में से एक है।
  • 600 जिलों में 200 दिन से भी कम समय में 5जी सर्विस को लॉन्च किया गया है।
  • 5जी के अलावा इस वक्त देश में 6G पर भी काम चल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत 5G सर्विस रोलआउट करने के मामले में दुनिया के सबसे तेज देशों में से एक है। देश के 600 जिलों में 200 दिन से भी कम समय में इस सेवा को जारी किया जा चुका है। आपको बता दें कि 5जी सर्विस को पिछले साल अक्टूबर में आयोजित हुए इंडियन मोबाइल कांग्रेस इवेंट में पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

200 दिन के भीतर 600 जिलों में लॉन्च हुआ 5G

G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) की दूसरी बैठक में कंद्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार की सार्वजनिक नीतियां ‘अंत्योदय’ की दृष्टि से प्रेरित करती हैं। ये देश के विकास में अहम योगदान देंगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश के 600 जिलों के लोगों तक 200 दिन के भीतर 5जी सेवा को पहुंचाया गया है। ऐसा करने वाले सबसे तेज देशों में से एक भारत है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

भारत में है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क

केंद्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान ने यह भी कहा कि भारत में सबसे कम डेटा दर वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार नेटवर्क मौजूद है। हमारे देश ने कम समय में 4जी और 5जी स्वदेशी टेक्नोलॉजी को विकसित कर दुनिया को चौंका दिया है।

वहीं, सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट कंद्रीय राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी ने कहा कि सरकार ने विकलांग व्यक्तियों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए Digital Antyodaya अभियान पर जोर दिया है। इससे लोगों को बहुत फायदा होगा।

5G के अलावा इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

DEWG की तीन दिन चलने वाली दूसरी बैठक में G20 सदस्यों, आमंत्रित देशों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, MeitY और DoT (दूरसंचार विभाग) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस सत्र के दौरान 5जी के अलावा GDP, डिजिटल अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

हाल ही हुआ 6G का ऐलान

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि 5जी सर्विस को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है। लेकिन, अब देश में 6G सर्विस पर काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में 6G विजन दस्तावेज और टेस्ट बेड को रिलीज किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस दौरान कहा कि इस तकनीक के आने से देश तेजी से विकास की तरफ बढ़ेगा और इससे डिजिटल इंडिया कैंपेन को मजबूती मिलेगी। इतना ही नहीं इसके आने से तकनीक भी तेजी विकसित होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 तक देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 6 करोड़ थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 80 करोड़ तक पहुंच गया है। साथ ही, पिछले 9 वर्षों में सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने देश में 25 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर का जाल भी बिछाया है।