Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 12, 2024, 05:43 PM (IST)
Best 5 Smartphone launched in India 2024 under 25000: इस साल भारतीय बाजार में कई धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। Samsung, Realme से लेकर Redmi तक, कई कंपनियों ने हर बजट में स्मार्टफोन पेश किए हैं। अगर आप दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन मिड रेंज में खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां 25000 से कम में इस साल लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन बताए गए हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
Redmi Note 14 Pro स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू है। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन मई, 2024 में लॉन्च हुआ था। इस फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.7 इंच का Full HD 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में 50MP का कैमरा मिल रहा है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हुई है। इस फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है।
OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 5500mAh की बैटरी और 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।