16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 15 Ultra फोन 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

Xiaomi 15 Ultra लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फोन को 200MP कैमरा और 6000mAh जंबो बैटरी के साथ पेश किया है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 27, 2025, 07:12 PM IST

Phone (65)

Xiaomi 15 Ultra फोन फाइनली लॉन्च हो गया है। यह Xiaomi 15 सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का 1 इंच वाला अल्ट्रा-लार्ज कैमरा और 200MP का सुपर टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। फोन में 16GB RAM मिलती है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Xiaomi 15 Ultra specifications

– 6.73 इंच का डिस्प्ले

-Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर

-12GB व 16GB RAM

-256GB व 512GB स्टोरेज

-50MP का Leica 1 इंच कैमरा

-6000mAh बैटरी

-90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग

कंपनी ने Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही डिस्प्ले में 3200 nits की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB व 16GB RAM सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 256GB व 512GB की है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Leica 1 इंच कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP Leica अल्ट्रा वाइड सेंसर, 50MP का Leica Telephoto और 200MP Leica सुपर टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी गई है।

TRENDING NOW

Xiaomi 15 Ultra Pricing and availability

कंपनी ने Xiaomi 15 Ultra फोन चीन में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें, तो फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 6499 yuan (लगभग 78,050 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। फोन में Classic black and silver, pine and cypress green, white और black कलर ऑप्शन मिलते है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language