comscore

Vivo Y56 5G की डिजाइन लीक, जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च

Vivo Y सीरीज में एक और स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। Vivo Y56 का पोस्टर हाल में लीक हुआ है, जिसमें फोन की डिजाइन के साथ-साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 13, 2023, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y56 को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस फोन का पोस्टर हाल में लीक हुआ है, जहां फोन के फीचर्स सामने आए हैं।
  • इस फोन को कंपनी Vivo Y100 5G के साथ बाजार में उतार सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo जल्द ही Y सीरीज के कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। पिछले दिनों Vivo Y100 5G स्मार्टफोन की कीमत और रिटेल बॉक्स सामने आई है। जल्द ही इस सीरीज का एक और 5G स्मार्टफोन Vivo Y56 5G लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन का पोस्टर लीक हुआ है, जिसमें फोन की डिजाइन सामने आई है। Vivo Y56 5G के कुछ फीचर्स भी लीक हो चुके हैं, जिसके मुताबिक, वीवो का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ आएगा। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo स्मार्टफोन पर चौकाने वाली डील, 566 रुपये में लाएं घर

Vivo Y56 के फीचर्स

टिप्स्टर पारस गुगलानी ने वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का पोस्टर लीक किया है। शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक, इस फोन में MediaTek Dimensity ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन के बैक में दो कैमरे देखे जा सकते हैं। फोन के बैक पैनल में दो सर्कुलर रिंग देखे जा सकते हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 18W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y56 5G पर धमाकेदार ऑफर, मिल रही 3 हजार तक की छूट

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y56 के बैक में 13MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन के बैक पैनल में फ्लैट डिजाइन दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकते हैं। फोन के पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट किया गया है। वीवो का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और ब्लैक में आएगा।

वीवो के इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन दिया जाएगा। इसका डिस्प्ले स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन को Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 के साथ पेश किया जा सकता है।

Vivo Y100 के फीचर्स

Vivo Y100 5G की लीक हुई कीमत 24,999 रुपये है। यह फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। फोन को इस सप्ताह भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यह फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। Vivo Y100 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह फोन 64MP OIS कैमरा के साथ आ सकता है।