
Vivo V30 सीरीज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट हो गई है। इस लिस्टिंग से सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस लाइनअप के तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro को इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। इन दोनों डिवाइस में Zeiss कैमरा सेटअप मिलेगा। इनमें एचडी डिस्प्ले से लेकर दमदार प्रोसेसर और बैटरी तक दी जाएगी। बता दें कि भारत से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को इस महीने थाईलैंड में पेश किया जाएगा।
वीवो वी30 को ग्लोबली पेश किया जा चुका है। अब स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।
इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, डुअल सिम, 5G, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसको IP54 की रेटिंग मिली है।
वीवो वी30 प्रो में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट, 12GB LPDDR5 रैम और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वीवो ने वी30 सीरीज की लॉन्चिंग का तो ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालियां लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन लाइनअप को मार्च की शुरुआत में उतारा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।
वीवो ने हाल ही में Vivo Y100t 5G को लॉन्च किया है। यह फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 17,100 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम और MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलेगी। इसमें 6.64 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।
शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language