03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T3 Ultra भारत में जल्द होगा लॉन्च! कीमत और खास फीचर्स हुए लीक

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल लीक हो गई है। इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। साथ ही, कीमत भी रिवील हो गई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 30, 2024, 11:06 AM IST

Vivo T3 Pro 5G (1)

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। वीवो टी सीरीज के कई स्मार्टफोन्स पहले ही भारत में उपलब्ध हैं। अब कंपनी इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन आने की तैयारी में है। फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट जैसे BIS पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। लॉन्च से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन का भी पता चल गया है। साथ ही, फोन की कीमत भी रिवील हो गई है। स्मार्टफोन की सभी डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Vivo T3 Ultra India Launch

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन को भारत में सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अभी रिपोर्ट में सटीक लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह Vivo T Series का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। अभी वीवो इंडिया ने फोन की लॉन्चिंग और कीमत से संबंधित कोई जानकारी रिवील नहीं की है।

Vivo T3 Ultra Price in India Expected

लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने फोन की कीमत और सभी डिटेल बताई है। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन को तीन वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट शामिल होगा। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। इसमें Frost Green और Lunar Gray शामिल है।

एक अन्य टिप्स्टप Sanju Choudhary का दावा है कि फोन की शुरुआत कीमत 27,999 रुपये होगी।

TRENDING NOW

फोन के खास फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo T3 Ultra में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 1.5k 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से मिल सकता है। हैंडसेट OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX921 रियर कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। इस फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language