
Tecno Spark Go (2023) स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। अब फाइनली कंपनी ने इस फोन की लिस्टिंग ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दी है। हालांकि, अभी फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठा है। लॉन्च से पहले फोन का ऑफिशियल लुक और सभी स्पेसिफिकेशन कंपनी ने कंफर्म कर दिए हैं।
Tecno India की ऑफिशियल साइट पर Tecno Spark Go (2023) स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है। जैसे कि हमने बताया इस लिस्टिंग से फोन के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी लॉन्च से रिवील हो गई हैं। यह फोन Tecno Spark Go 2022 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है।
ऑफिशियल लिस्टिंग में फोन के डिजाइन की बात करें, तो यह फोन तीन कलर ऑप्शन Endless black, Nebula Purple और Uyuni Blue में देखा जा सकता है। फोन के बैक पर ब्लैक कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दो बड़े सर्कुलर रिंग्स में मौजूद है। फोन के बॉटम में Tecno Spark की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। फोन के बॉटम में चार्जिंग प्वाइंट, स्पीकर ग्रिल और ऑडियो जैक देखा जा सकता है।
-Android 12
-MediaTek Helio A22 प्रोसेसर
-13MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक, टेक्नो का यह फोन Android 12-बेस्ड HiOS 12 पर काम करेगा। इस फोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका टच सैम्पलिंग रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही डिस्प्ले में 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 3GB RAM + 32GB स्टोरेज, 3GB + 64GB और 4GB + 64GB ऑप्शन मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा के साथ QVGA कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया मिलेगा।
फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। फोन का डायमेंशन 163.86 x 75.51 x 8.9mm होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language