comscore

Google से लेकर Vivo तक, ये हैं अगस्त में लॉन्च होने वाले धमाकेदार स्मार्टफोन

अगस्त 2025 में बहुत सारे नए मोबाइल आने वाले हैं। Google से लेकर Samsung तक कई बड़ी कंपनियां नए फोन लॉन्च करेंगी। फोल्डेबल से लेकर 5G बजट फोन तक, हर किसी के लिए कुछ नया होगा। अगर नया फोन लेना है, तो अगस्त तक का इंतजार करना बेहतर होगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 30, 2025, 12:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगस्त 2025 स्मार्टफोन खरीदारों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने टेक कंपनियां जैसे Google, Vivo, OPPO, Samsung और Redmi नए और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें से कुछ फोन प्रीमियम फोल्डेबल होंगे, तो कुछ बजट में 5G की सुविधा लेकर आएंगे। यानी हर तरह के यूजर के लिए कुछ न कुछ नया मिलने वाला है। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि अगस्त में बाजार में कई शानदार ऑप्शन आने वाले हैं, जो फीचर्स और कीमत दोनों के मामले में धमाल मचा सकते हैं। आइए जानते हैं।

Google Pixel 10 Series

Google अपनी नई Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इसमें चार फोन शामिल होंगे Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold (फोल्डेबल फोन)। Pixel 10 और 10 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जबकि Pixel 10 Pro XL में बड़ी 6.8 इंच की स्क्रीन मिलेगी। Pixel 10 Pro Fold एक फोल्ड होने वाला फोन होगा जिसमें 6.4 इंच की कवर स्क्रीन और 8 इंच की मेन फोल्डिंग स्क्रीन होगी इस सीरीज के फोन में बैटरी 4700 mAh से लेकर 5015 mAh तक हो सकती है, जिससे लंबा बैकअप मिलने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो Pixel 10 Series के फोन ₹79,999 से शुरू होकर ₹1,79,999 तक जा सकते हैं। ये फोन कैमरा क्वालिटी, Android अपडेट और AI फीचर्स के लिए खास माने जाते हैं।

Vivo V60

Vivo V60 स्मार्टफोन 12 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.67 इंच की क्वाड-कर्व AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 6500 mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह फोन 90W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा और ₹40,000 से कम कीमत में मिलने की उम्मीद है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए अच्छा रहेगा।

Vivo Y400 5G

Vivo Y400 5G फोन 4 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन होगी और यह Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर चलेगा। इसकी बैटरी 6000 mAh की होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। यह दो वेरिएंट में आ सकता है 128GB वाला ₹24,999 में और 256GB वाला ₹26,999 में।

OPPO K13 Turbo Series (लॉन्च: 15 से 20 अगस्त के बीच)

OPPO K13 Turbo और K13 Turbo Pro की लॉन्चिंग अगस्त के तीसरे हफ्ते में हो सकती है। दोनों में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। बेस मॉडल Dimensity 8450 प्रोसेसर पर चलेगा जबकि Pro मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा। इसकी कीमत लगभग ₹25,000 से शुरू हो सकती है।

Samsung Galaxy A17 5G और Redmi 15C

Samsung Galaxy A17 5G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इसमें 5000mAh बैटरी, 50MP का OIS कैमरा और Android 15 मिलने की संभावना है। वहीं Redmi 15C एक बजट फोन होगा जिसकी कीमत ₹15,000 से कम हो सकती है। इसमें 6.9 इंच की बड़ी LCD स्क्रीन, Helio G81 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 6000 mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।