08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 सीरीज में मिलेगा iPhone 15 वाला खास फीचर, बिना नेटवर्क कर पाएंगे कॉल

Samsung Galaxy S24 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है। कंपनी के अधिकारी ने कंफर्म किया है कि सैमसंग इसके लिए तकनीकी तैयारी कर चुका है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 27, 2023, 05:51 PM IST

Samsung Galaxy S24 will get this premium iPhone feature.

Samsung Galaxy S24 Series में iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज की तरह सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के सिस्टम LSI प्रेसिडेंट योंग-इन ने हाल में हुए सेमीकंडक्टर एक्सपो (SEDSX) 2023 इवेंट में यह बात कही है। हालांकि, योंग ने सैमसंग की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि सैमसंग ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन इनेबल करने के लिए तकनीकी तैयारी कर ली है। ऐसे में माना जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली Samsung Galaxy S24 सीरीज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आने वाली पहली सीरीज होगी।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर

इससे पहले Galaxy S23 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिए जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई फ्लैगशिप सीरीज में यह फीचर नहीं दिया गया। बता दें पिछले साल आई iPhone 14 सीरीज में पहली बार सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया गया था। हालांकि, यह फीचर कुछ ही देशों में काम करता है। एप्पल के इस साल लॉन्च हुए iPhone 15 के सभी मॉडल भी इस फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स इमरजेंसी की स्थिति में बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं।

Samsung अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ-साथ ग्राफिक्स परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले फीचर्स भी जोड़ सकता है। रिपोर्ट का मानें तो सैंमसंग इसके लिए रे ट्रेसिंग फीचर पर काम कर रहा है। रे ट्रेसिंग फीचर में लाइट रिफ्लेक्शन जेनरेट होता है, जो गेमिंग के दौरान ग्राफिकल परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है। सैमसंग ने इस फीचर को सबसे पहले अपने Exynos 2200 प्रोसेसर में इस्तेमाल किया था, जो Samsung Galaxy S22 सीरीज में इस्तेमाल होता है।

TRENDING NOW

साल की शुरुआत में Qualcomm ने अपने फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिए जाने की बात कही थी। हालांकि, साल की शुरुआत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई Samsung Galaxy S23 सीरीज में यह फीचर नहीं मिलता है। वहीं, सैमसंग के Exynos 5300 मॉडम और Exynos 2400 प्रोसेसर में NTN कनेक्टिविटी फीचर मिलता है। सैमसंग ने इस फीचर को Google Tensor G2 और Tensor G3 प्रोसेसर में भी दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S24 सीरीज में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language