
Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy M Series के तहत कंपनी के कई स्मार्टफोन आते हैं और उन्हें काफी पसंद किया जाता है। अब सैमसंग इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। कंपनी एक फरवरी को होने वाले Unpacked Event में Galaxy S23 Series से पर्दा हटाने वाली है। इसके बाद Galaxy A54 5G को लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में हैंडसेट की डिटेल सामने आई है। फोन की डिजाइन और खास फीचर्स का पता चला है। आइये, जानते हैं।
MysmartPrice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy M54 5G फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। फोन के 360 डिग्री रेंडर्स भी लीक हुए हैं। इससे डिवाइस के डिजाइन का खुलासा हो गया है।
स्मार्टफोन कंपनी का नया मिड रेंज 5G फोन होगा। हैंडसेट को नए बैक डिजाइन के साथ लाया जाएगा। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में बैक साइड पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पैनल पर तीन सर्कुलर कटआउट्स और एक LED फ्लैश मिल रहा है। फोन को डार्क ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके और भी कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
फोन के फ्रंट में बीचों-बीच पंच होल मिलेगा। स्क्रीन फ्लैट होगी। इसके चारों तरफ नैरो और स्लिम बैजल मिल रही है। फोन के पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह राइट साइड पर दिया गया है। आवाज कम और ज्यादा करने के लिए बटन पावर बटन के ऊपर दिया गया है। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलेगा।
Samsung Galaxy M54 5G को हाल में Geekbench पर SM-M546B मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पता चला है कि स्मार्टफोन Samsung s5e8835 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो उम्मीद है कि Exynos 1380 प्रोसेसर होगा। फोन को कंपनी 8GB RAM के साथ पेश कर सकती है। यह Android 13 पर बेस्ड One UI 5.0 पर रन करेगा।
स्मार्टफोन की अन्य डिटेल का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language