
Samsung Galaxy F15 5G को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस स्मार्टफोन की कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब इस अपकमिंग मोबाइल फोन का सपोर्ट पेज इंडिया और बांग्लादेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस से जल्द पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, सपोर्ट पेज से स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy F15 5G को पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F14 5G के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-E156B/DS है। इस ही नंबर से यह फोन बांग्लादेश की वेबसाइट पर लिस्ट है। इससे पहले स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy F15 5G लेटेस्ट Android 14 पर काम करेगा। इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिवाइस में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, यह मोबाइल फोन 6000mAh की बैटरी से लैस होगा।
अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एफ15 में मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज तक दी जा सकती है। साथ ही, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एफ15 की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत मिड रेंज में रखी जाएगी। इस फोन को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एफ14 की बात करें, तो इस डिवाइस की कीमत 11,490 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1080×2408 पिक्सल है। इसमें Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज और Android 13 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ और मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language