comscore

18,999 रुपए में Samsung ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार फोन

Samsung ने अपना नया Galaxy A17 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है और यह मिड-रेंज फोन मार्केट में काफी फेमस होने वाला है। इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है। यह फोन अच्छे परफॉर्मेंस के साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी ऑफर करता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 29, 2025, 05:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Samsung Galaxy A17 जल्द होगा लॉन्च! फोन की कीमत और फीचर्स लीक

Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A17 5G लॉन्च कर दिया हैयह पिछले साल आए A16 5G का अपडेटेड वर्जन हैइसमें 6.7 इंच की FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और नॉच के साथ आती हैभारत में लॉन्च हुए वर्जन में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है, जो MediaTek Dimensity 6300 की जगह दिया गया हैडिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यह थोड़ा पतला और हल्का हुआ हैइसके अलावा कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी नया है

शानदार कैमरा और स्मार्ट सॉफ्टवेयर

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो यह 50MP मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है, वहीं फ्रंट कैमरा 13MP का हैSamsung Galaxy A17 5G Android 15 पर चलता है और इसमें One UI 7.0 इंटरफेस हैकंपनी का दावा है कि इसे 6 OS अपडेट्स और 6 साल की सुरक्षा अपडेट्स मिलेंगीडिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus से सुरक्षा मिली है और बैक पैनल Glass Fiber reinforced polymer से बना है

बड़ी बैटरी और आसान कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैचार्जर अलग से खरीदा जाएगाफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट (IP54) फीचर और नीचे पोर्टेड स्पीकर हैंकनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3 और GPS + GLONASS जैसे फीचर्स हैं

कीमत, अवेलेबिलिटी और लॉन्च ऑफर

Samsung Galaxy A17 5G भारत में ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर्स में उपलब्ध हैइसकी कीमत इस प्रकार है

  • 6GB + 128GB मॉडल ₹18,999
  • 8GB + 128GB मॉडल ₹20,499
  • 8GB + 256GB मॉडल ₹23,499

यह फोन Samsung इंडिया ई-स्टोर, Amazon और Flipkart पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध हैलॉन्च ऑफर के तहत बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा हैकुल मिलाकर, Galaxy A17 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन में अच्छे डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और 5G कनेक्टिविटी के साथ एक बेहतरीन ऑप्शन है