comscore

Realme V30 और Realme V30T हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme ने V30 सीरीज के दो स्मार्टफोन घरेलू बाजार में लॉन्च किए हैं। रियलमी के ये दोनों बजट 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 07, 2023, 01:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme ने दो और बजट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
  • रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन Realme V30 और Realme V30T के नाम से लॉन्च हुए हैं।
  • इन दोनों फोन के फीचर्स और डिजाइन लगभग एक जैसे हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme ने घरेलू बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। Realme V30 Series के ये दोनों स्मार्टफोन Realme V30 और Realme V30T के नाम से पेश किए गए हैं। इन दोनों फोन की डिजाइन एक जैसी है और ये MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आते हैं। आइए, जानते हैं रियलमी के इन दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में…

Realme V30 Series के फीचर्स

रियलमी के इन दोनों फोन की डिजाइन से लेकर फीचर्स तक लगभग एक जैसे हैं। ये दोनों फोन 6.5 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन सीरीज के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है और इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। ये दोनों फोन 5000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग के साथ आता है। रियलमी के इन दोनों फोन में Android 12 पर बेस्ड Realme UI मिलता है।

Realme V30 Series की कीमत

रियलमी के ये दोनों फोन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आते हैं। Realme V30 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1099 (लगभग 13,400 रुपये) है। वहीं, इसके 8GB RAM वेरिएंट की कीमत CNY 1299 (लगभग 15,900 रुपये) है। वहीं, Realme V30T के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1299 (लगभग 15,900 रुपये) है, जबकि इसके 8GB RAM वेरिएंट की कीमत CNY 1499 (लगभग 18,300 रुपये) है। ये दोनों फोन डार्क नाइट और डॉन गोल्ड कलर में आते हैं।