
Realme NARZO N61 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह कंपनी का नया बजट फोन है। बता दें, कुछ समय पहले ही कंपनी ने Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट रिवील की थी। ये फोन 30 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि, नार्जो फोन को एक दिन पहले पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट और फोन के ऑफिशियल डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं भारत में कब दस्तक देगा फोन और फोन में मिलेंगे कौन-से फीचर्स।
कंपनी ने Realme NARZO N61 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 29 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए फोन का ऑफिशियल लुक और कुछ प्रमुख फीचर्स सामने आ चुके हैं।
Watch as @MrVijayVarma dominates the scene, while@tamannaahspeaks nails the shot with the #realme13ProSeries5G‘s revolutionary Ultra Clear Night Shot camera. Darkness? No problem.
Know more: https://t.co/D7AoX6q4dT https://t.co/2AnKYtEyR0 #UltraClearCameraWithAI pic.twitter.com/OcCIcGXSBy
— realme (@realmeIndia) July 22, 2024
-Armourshell Protection
-IP54 रेटिंग
-Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी
-32MP प्राइमरी कैमरा
कंपनी का दावा है कि यह फोन TUV Rheinland High-Reliability सर्टिफाइड है, जो कि इसे मजबूत बिल्ड प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, फोन में Armourshell Protection दिया गया है, जो कि खराब से खराब वातावरण में यह फोन शानदार तरीके से काम करता है। पानी व धूल से बचाव के लिए इस फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। इस फोन में Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिसके जरिए आप फोन को बारिश की बूंदों व गीले हाथों से इस्तेमाल कर सकेंगे।
कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर पोस्टर में जानकारी दी गई है कि Realme NARZO N61 फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 32MP प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत रिवील नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language