Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2025, 01:06 PM (IST)
Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। लॉन्च से पहले कंपनी फोन से डिजाइन व खासियतों से पर्दा उठा रही है। हाल ही में कंपनी ने रिवील किया था कि रियलमी का यह फोन स्विचेबल कैमरा बम्प के साथ आएगा, जिसमें आपको वर्गाकार व सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को लगाने का ऑप्शन मिलेगा। यह मॉड्यूल आपके रियलमी फोन का पूरा डिजाइन बदल देगा। आइए जानते हैं कब लॉन्च होगा रियलमी का यह धांसू फोन। और पढें: Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स
Realme GT 8 Pro फोन भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन की लॉन्च डेट Flipkart के जरिए कंफर्म हो चुकी है, जिसके जरिए फोन की उपलब्धता से जुड़ी डिटेल भी मिली है। यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G हुआ 9000 रुपये सस्ता, Amazon का Offer देख खरीदने के लिए मची लूट
When design becomes your signature.
Crafted in Dairy White with a rounded flat screen and a camera that adapts to your mood, the #realmeGT8Pro is where effortless style meets innovation.
Know More:https://t.co/8V5VLzDHfN https://t.co/uvEpSlAKND#realmexRICOHGR… pic.twitter.com/MfJ1m5xAnI
— realme (@realmeIndia) November 6, 2025
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Realme GT 8 Pro फोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑफिशियल करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने लेटेस्ट टीजर पोस्टर के जरिए Swappable Camera Modules की जानकारी दी है। कंपनी इस फोन के साथ 2 कैमरा मॉड्यूल डिजाइन प्रोवाइड करेगी, जिसमें वर्गाकार मॉड्यूल और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल शामिल होगा। आप अपनी पसंद के हिसाब से फोन का पूरा लुक बदल सकेंगे।
स्पेक्स की बात करें, तो Realme GT 8 Pro फोन में 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। फोन में 7000 Nits ब्राइटनेस मिल सकती है। साथ ही यह फोन Realme UI 7.09 पर काम करेगा। फोन को कंपनी 7000mAh बैटरी के साथ पेश कर सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।