
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 15, 2023, 06:51 PM (IST)
Realme GT 3
Realme GT Neo 5 पिछले ही दिनों चीन में 240W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं, अब इसके भारत लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। इसी दौरान कंपनी ने ऐलान किया था कि वह Realme GT 3 स्मार्टफोन को भी 240W फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ लेकर आने वाले हैं। कंपनी ने इसके टीजर्स भी कुछ दिनों पहले ही जारी किए थे। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली इसकी लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। और पढें: Realme GT 3 240W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ जल्द होगा लॉन्च, आ गई डेट
Realme GT 3 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 28 फरवरी 2023 को Mobile World Congress 2023 के दौरान शाम 4 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें, MWC 2023 इवेंट बार्सिलोना में आयोजित किया जाने वाला है। कंपनी ने रियलमी जीटी 3 के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट्स जारी करना शुरू कर दिया है। और पढें: Realme भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है SuperFast Charger वाला फोन, जानें फीचर्स
और पढें: Realme GT 3 First Look: रियलमी के जबरदस्त चार्जिंग फीचर वाले फोन ने मारी एंट्री, जानें कीमत
📺 #realmeGT3 is launching at #MWC2023. Get ready at 4PM (UTC+1) on Feb. 28th! Join and comment what you’re looking forward to most!👇 https://t.co/WCZm01wtW6
— realme (@realmeglobal) February 15, 2023
देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी 28 फरवरी ग्लोबल लॉन्च के दौरान ही इस सुपरफास्ट चार्जिंग वाले इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करती है या नहीं। कहा जा रहा है कि रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 का ही रिनेम वर्जन होगा।
रियलमी के इस स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजलूशन (2772 x 1240 पिक्सल) को सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन के Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है, जिसके साथ फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
बात फोन के सबसे खास फीचर्स की करें, तो यह फोन 4,500mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। इसके साथ फोन में 240W रॉकेट जैसी सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो फोन को चुटकियों में चार्ज करने की पावर रखता है।