comscore

Realme C33 का नया स्टोरेज वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme C33 के नए 128GB स्टोरेज वेरिएंट से पर्दा उठ गया है। इस डिवाइस में LCD डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 13, 2023, 07:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme C33 का नया स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है।
  • अब यह फोन 64GB स्टोरेज के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में एलसीडी डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने Realme C33 का नया स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। अब यह डिवाइस 128GB स्टोरेज मॉडल में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को पिछले साल सितंबर में केवल 64GB स्टोरेज वेरिएंट में ग्लोबली पेश किया था। news और पढें: Realme C33 2023 पर गजब का ऑफर, केवल 370 रुपये महीना देकर घर लाएं 50MP कैमरे वाला फोन

Realme C33 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स

  • LCD डिस्प्ले
  • 50MP का रियर कैमरा
  • 5MP सेल्फी कैमरा
  • Unisoc T612 प्रोसेसर
  • 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • Android 12
  • 5000mAh की बैटरी
  • 10W फास्ट चार्जिंग

रियलमी के इस बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन HD+ है और इसके टॉप में वॉटरड्रॉप नॉच है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। news और पढें: Realme C33 का नया 128GB वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Realme C33 में Unisoc T612 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 64GB व 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। खास बात यह है कि इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme C33 स्मार्टफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, जीपीएस, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं।

कितनी है नए वेरिएंट की कीमत

Realme C33 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ अब नया 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल भी अवेलेबल है, जिनकी कीमतें क्रमश: 9,999 रुपये और 10,499 रुपये है। इस मोबाइल फोन को Aqua Blue, Night Sea और Sandy Gold कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme GT Neo 5 SE जल्द होगा लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी इस समय GT Neo 5 SE पर काम कर रहा है। कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मगर लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन जून या जुलाई में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।

अब स्पेसिफिकेशन्स पर आएं, तो अपकमिंग फोन में Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट और 64MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।