28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा HYPERIMAGE+ AI कैमरा सिस्टम

Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। इस सीरीज में दो फोन Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G लॉन्च होंगे। फोन में कंपनी अपना पहला AI कैमरा सिस्टम HYPERIMAGE+ पेश करने जा रही है।

Published By: Manisha

Published: Jul 15, 2024, 12:54 PM IST

Microsoft - 2024-07-15T123503.492

Story Highlights

  • Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन में मिलेगा HYPERIMAGE+ AI कैमरा सिस्टम
  • फोन में मिलेंगे 2 कलर ऑप्शन

Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन्स को पेश किया जाएगा, जिसमें Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G फोन शामिल होंगे। हाल ही में कंपनी ने इन स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन, डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी रिवील की थी। ये फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देंगे, जो कि Monet Gold और Monet Purple है। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इसके साथ इन फोन में Realme का पहला AI फोटो सिस्टम HYPERIMAGE+ मौजूद होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Realme India ने Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 30 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी। लॉन्च इवेंट के लाइवस्ट्रीम को आप कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर देख सकेंगे।


कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए फोन की ऑफिशियल झलक, कलर ऑप्शन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है।

Realme 13 Pro 5G सीरीज में मिलेंगे ये फीचर्स

Realme 13 Pro 5G सीरीज के फोन में Realme अपना पहला AI कैमरा सिस्टम HYPERIMAGE+ पेश करने जा रही है, जिसमें कई पावरफुल कैमरा फीचर्स मौजूद होंगे। इसमें AI Ultra Clarity, Ai Smart Removal, AI Group Photo Enhancement, Ai Audio Zoom आदि शामिल होंगे।

TRENDING NOW

Realme 13 Pro+ 5G फोन Monet Gold कलर में पेश किया जाएगा, वहीं दूसरे फोन में गोल्ड के अलावा Monet Purple कलर ऑप्शन भी शामिल होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में इंडस्ट्री का पहला 50MP Sony LYT 701 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, इसके साथ 50MP Sony LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम मौजूद होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language