
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 15, 2024, 12:54 PM (IST)
Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन्स को पेश किया जाएगा, जिसमें Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G फोन शामिल होंगे। हाल ही में कंपनी ने इन स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन, डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी रिवील की थी। ये फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देंगे, जो कि Monet Gold और Monet Purple है। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इसके साथ इन फोन में Realme का पहला AI फोटो सिस्टम HYPERIMAGE+ मौजूद होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 5200mAh बैटरी वाले Realme 13 Pro 5G पर गजब Offer, मिल रहा सस्ता
Realme India ने Realme 13 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 30 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी। लॉन्च इवेंट के लाइवस्ट्रीम को आप कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर देख सकेंगे। और पढें: 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
Mark your calendar, #realme13ProSeries5G launching on July 30th, 12 Noon!
Get ready to witness DSLR-level clarity powered by the revolutionary #UltraClearCameraWithAI. Prepare to be amazed!
Know more:https://t.co/D7AoX6q4dT https://t.co/2AnKYtEyR0 pic.twitter.com/AalOCKfUvo
— realme (@realmeIndia) July 15, 2024
कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए फोन की ऑफिशियल झलक, कलर ऑप्शन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है।
Realme 13 Pro 5G सीरीज के फोन में Realme अपना पहला AI कैमरा सिस्टम HYPERIMAGE+ पेश करने जा रही है, जिसमें कई पावरफुल कैमरा फीचर्स मौजूद होंगे। इसमें AI Ultra Clarity, Ai Smart Removal, AI Group Photo Enhancement, Ai Audio Zoom आदि शामिल होंगे।
Realme 13 Pro+ 5G फोन Monet Gold कलर में पेश किया जाएगा, वहीं दूसरे फोन में गोल्ड के अलावा Monet Purple कलर ऑप्शन भी शामिल होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में इंडस्ट्री का पहला 50MP Sony LYT 701 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, इसके साथ 50MP Sony LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम मौजूद होगा।