Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2023, 03:51 PM (IST)
POCO X6 Neo जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को इंडियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के मॉडल नंबर की जानकारी मिली है। हालांकि, इससे स्मार्टफोन के फीचर्स या फिर लॉन्चिंग से जुड़ा किसी प्रकार का अपडेट नहीं मिला है। इससे पहले भी पोको एक्स 6 निओ से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। और पढें: Best Budget 108MP Camera Phones: सस्ते 108MP कैमरा फोन, दाम 10,999 से शुरू
गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि POCO X6 Neo BIS (Bureau of Indian Standards) साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर ‘2312FRAFDI’ है, जो कि Redmi Note 13R Pro के मॉडल नंबर से मिलता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि एक्स 6 निओ नोट 13आर प्रो का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इसे जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। और पढें: 12GB RAM, 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले POCO X6 Neo 5G पर तगड़ा Discount, Flipkart पर मिल रहा सस्ता
शाओमी ने अभी तक पोको एक्स 6 निओ की लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों फोन की लॉन्चिंग को लेकर अहम घोषणा की जा सकती है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि POCO X6 Neo हाल ही में लॉन्च हुए Note 13R Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा, तो ऐसे में मुमकिन है कि इसके सभी फीचर 13आर प्रो वाले होंगे। रेडमी 13आर प्रो के फीचर पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन 6.67 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर और 12GB तक RAM दी गई है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फोटो क्लिक करने के लिए रेडमी 13आर प्रो में 108MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Redmi Note 13R Pro की चीन में कीमत 1999 चीनी युआन (लगभग 23,254 रुपये) रखी गई है। उम्मीद है कि पोको एक्स 6 निओ की कीमत भी 20 हजार से 25 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।