
POCO ने हाल ही में अपनी X5 Series को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी अब एक बजट स्मार्टफोन को भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी है। पिछले महीने लॉन्च हुए POCO C50 के बाद कंपनी अब POCO C55 को जल्द लॉन्च करेगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन POCO X5 GT और Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन होगा। पोको C सीरीज के अन्य फोन की तरह इसे भी बजट रेंज में लाया जा सकता है।
पोको ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपकमिंग फोन का टीजर वीडियो रिलीज किया है। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। साथ ही, कंपनी की तरफ से फोन के किसी भी फीचर के बारे में डिटेल शेयर नहीं किया गया है। इस फोन में पिछले दिनों चीनी बाजार में लॉन्च हुए Redmi 12C जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
𝐒how stopper
𝐏ro performance
𝐄ndless gaming
𝐄ntertainment unlimited
𝐃oesn’t stop here𝐀
𝐍
𝐃𝐒how off
𝐖alk with confidence
𝐀void cases
𝐆ood looksHold on to your seat, POCO C55 is coming soon. pic.twitter.com/E3QWGV7VBG
— POCO India (@IndiaPOCO) February 15, 2023
POCO India ने अपने ट्वीट में इस फोन को शो स्टॉपर, प्रो परफॉर्मेंस, एंडलेस गेमिंग, एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड जैसे फीचर्स दिए जाने की बात कही है। इस फोन का लुक जनवरी में लॉन्च हुए POCO C50 की तरह हो सकता है। हालांकि, फीचर्स में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। शेयर किए गए टीजर में इसकी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्धता भी कंफर्म हुई है।
POCO C55 का कोई फीचर अभी लीक नहीं हुआ है। इश फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन (1650 x 720 पिक्सल) हो सकता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पोको का यह फोन Android 13 Go के साथ लॉन्च हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language