comscore

Poco C55 जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

POCO जल्द ही एक और अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। जनवरी में लॉन्च हुए POCO C50 के बाद कंपनी इस सीरीज में एक और फोन को भारत में लॉन्च करेगी। पोको का यह फोन POCO C55 के नाम से आएगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 16, 2023, 09:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO C55 जल्द भारत में लॉन्च होगा।
  • कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है।
  • यह फोन जनवरी में लॉन्च हुए POCO C50 की तरह की बजट रेंज में आएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने हाल ही में अपनी X5 Series को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी अब एक बजट स्मार्टफोन को भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी है। पिछले महीने लॉन्च हुए POCO C50 के बाद कंपनी अब POCO C55 को जल्द लॉन्च करेगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन POCO X5 GT और Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन होगा। पोको C सीरीज के अन्य फोन की तरह इसे भी बजट रेंज में लाया जा सकता है। news और पढें: POCO C50 Review: कम कीमत में बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, लंबी चलती है बैटरी

पोको ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपकमिंग फोन का टीजर वीडियो रिलीज किया है। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। साथ ही, कंपनी की तरफ से फोन के किसी भी फीचर के बारे में डिटेल शेयर नहीं किया गया है। इस फोन में पिछले दिनों चीनी बाजार में लॉन्च हुए Redmi 12C जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। news और पढें: Best Smartphones Under 8000: 8 हजार रुपये से कम में आते हैं ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

POCO India ने अपने ट्वीट में इस फोन को शो स्टॉपर, प्रो परफॉर्मेंस, एंडलेस गेमिंग, एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड जैसे फीचर्स दिए जाने की बात कही है। इस फोन का लुक जनवरी में लॉन्च हुए POCO C50 की तरह हो सकता है। हालांकि, फीचर्स में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। शेयर किए गए टीजर में इसकी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्धता भी कंफर्म हुई है।

मिलेंगे ये फीचर्स

POCO C55 का कोई फीचर अभी लीक नहीं हुआ है। इश फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन (1650 x 720 पिक्सल) हो सकता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पोको का यह फोन Android 13 Go के साथ लॉन्च हो सकता है।