
OPPO K13X 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इससे पहले कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग को Flipkart के जरिए टीज किया था। अब जाकर कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज भी रिवील कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो के फोन में 6000mAh जंबो बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। आइए जानत हैं सभी डिटेल्स।
कंपनी ने OPPO K13X 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 23 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने रिवील किया है कि फोन की कीमत 15000 रुपये से कम की होगी। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिसके जरिए फोन के लुक व फीचर्स सामने आ गए हैं।
Helmet on a phone? What’s cooKing? Keep watching this space to Know! #OPPOK13x #LiveUnstoppable pic.twitter.com/JODBsIlczV
— OPPO India (@OPPOIndia) June 16, 2025
Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट के जरिए OPPO K13X 5G के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। ये दो कलर ऑप्शन Midnight Violet और Sunset Peach है।
फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Armour Body के साथ आएगा, जिसके साथ एरोस्पेस-ग्रेड क्वालिटी मिलती है। फोन में Splash Touch सपोर्ट मिलता है। साथ ही पानी से बचाव के लिए फोन में IP65 रेटिंग दी गई है। ओप्पो के फोन में 120Hz अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 4GB व 6GB RAM के ऑप्शन शामिल होंगे। फोन की स्टोरेज 128GB की होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा औ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language