
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 07, 2025, 05:28 PM (IST)
OPPO K13 Turbo Series भारत में 11 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। कंपनी सीरीज के तहत OPPO K13 Turbo और OPPO K13 Turbo Pro फोन पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले धीरे-धीरे कंपनी फोन के फीचर्स की जानकारी कंफर्म कर रही है। लेटेस्ट लीक में टिप्सटर ने इस सीरीज की भारतीय कीमत लीक की है। कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो सीरीज का प्रो मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यहां जानें सीरीज की भारतीय कीमत से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा, 5910mAh बैटरी और HD स्क्रीन वाले OPPO Find X8 Pro पर 9999 का Discount, खरीदने का सुनहरा मौका
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए OPPO K13 Turbo सीरीज की कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज के फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। Oppo K13 Turbo फोन के बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये होगी। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये होगी। और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला OPPO K13 5G पर मिल रहा बंपर Offer, सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका
Exclusive ⭐
Oppo K13 Turbo and K13 Turbo Pro Prices for the Indian Market.
K13 Turbo Pro
8GB+256GB 💰 ₹37,999
12GB+256GB 💰 ₹39,999K13 Turbo
8GB+128GB 💰 ₹27,999
8GB+256GB 💰 ₹29,999— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 7, 2025
वहीं, दूसरी ओर टिप्सटर ने जानकारी दी है कि OPPO K13 Turbo Pro के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये होगी। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये होगी। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होने वाली है।
Flipkart साइट पर सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स ऑफिशियली कंफर्म हो चुके हैं। सीरीज के फोन तीन कलर ऑप्शन Silver Knight, Purple Phantom और Midnight Marverick में पेश होंगे। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 1600 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलेगी। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।