13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Open फोन 48MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Open भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। इस फोन में दो डिस्प्ले और दो सेल्फी कैमरा मिलते हैं। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha

Published: Oct 19, 2023, 08:23 PM IST

OnePlus Open
Image: OnePlus

Story Highlights

  • OnePlus Open भारत में हुआ लॉन्च
  • यह फोल्डेबल फोन 2 सेल्फी कैमरा के साथ आया है
  • फोन की सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी

OnePlus Open India launch: वनप्लस ओपन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था। यह फोन भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold5 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन में 7.8 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन का कवर डिस्प्ले 6.3 इंच का है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। इसमें Flexion हिंज डिजाइन दिया गया है, जो कि शानदार फोल्डेबल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। फोन की बैटरी 4,805mAh की बैटरी है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Open Price in India and Availability

कंपनी ने OnePlus Open स्मार्टफोन को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के लिए प्री-ऑर्डर आज 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, जबकि सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे आप Amazon और OnePlus India साइट के साथ खरीद सकेंगे। फोन में Voyager Black और Emerald Dusk कलर ऑप्शन मिलते हैं। ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 5000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

OnePlus Open Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के इस फोन में 7.82 इंच का प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिस्प्ले में 2K रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इनमें 2800 nits की ब्राइटनेस दी गई है।

इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Sony LYT-T808 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ फोन में 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में दो कैमरे मिलेंगे, जिसमें 32MP और 20MP कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 4805mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language