Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 17, 2024, 01:38 PM (IST)
OnePlus Nord N30 को पिछले साल अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus इस डिवाइस के स्पेशल एडिशन यानी SE को पेश करने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग फोन की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके मॉडल नंबर और प्रोसेसर की जानकारी मिली है। साथ ही, OS का भी पता चला है। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord N30 SE गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2605 है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए 2.20 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जो MediaTek Dimensity 6020 एसओसी हो सकता है। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा
अपकमिंग फोन में 4GB रैम और Android 13 मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फोन को सिंगल कोर में 703 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1781 अंक मिले हैं। इसके अलावा, लिस्टिंग से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
गीकबेंच से पहले वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई को TDRA पर देखा गया था। इसकी लिस्टिंग से पता चला कि स्मार्टफोन 4,880mAh की बैटरी से लैस होगा। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस के अपकमिंग फोन में एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 108MP का रियर कैमरा मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है।
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अभी तक OnePlus Nord N30 SE की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन को जल्द बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी जा सकती है।
वनप्लस 12 को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.82 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।