
Motorola Edge 50 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने ऐज 50 सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस मोटो एआई (Moto AI) दिया गया है। इसका सपोर्ट कैमरा में मिलेगा, जिससे यूजर्स बढ़िया फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर और 125W फास्ट चार्जिंग तक मिलती है। इस डिवाइस के फीचर्स और कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
कर्व्ड डिस्प्ले
Snapdragon 8s Gen 3 चिप
12GB रैम
512GB स्टोरेज
Moto AI
50MP कैमरा
50MP सेल्फी कैमरा
4500mAh बैटरी
125W फास्ट चार्जिंग
10W वायरलेस पावर शेयरिंग
Android 14
मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2,712 x 1,220 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 व पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
ऐज 50 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। यह Moto AI फंक्शन से लैस है। इससे शानदार फोटो क्लिक की जा सकती हैं। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने नए स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है।
मोटोरोला के नए डिवाइस में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसको 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग की सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने इस 5G फ्लैगशिप फोन की कीमत 59,999 रुपये रखी है। हालांकि, लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट और बैंक छूट के साथ फोन को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस में 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 24 जून से शुरू होगी।
Experience the fragrance of nature with World’s 1st FSC-certified wood in #MotorolaEdge50Ultra. Experience flagship features with motoAI & Smart Connect.
Starting at ₹49,999*, sale starts 24 Jun @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & leading retail stores#EffortlesslyIntelligent pic.twitter.com/PMXp3rbp0C— Motorola India (@motorolaindia) June 18, 2024
स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने ऐज 50 अल्ट्रा से पहले ऐज 50 प्यूजन को बाजार में उतारा था। इस हैंडसेट की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language