comscore

Motorola Edge 40 का नया रेंडर्स आया सामने, कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन के जानें फीचर्स

Motorola के इस फोन में 6.55 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स है। इसमें दुनिया का पहला Dimensity 8020 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 07, 2023, 12:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola के इस फोन में बैक पैनल पर 50MP का रियर कैमरा मिलेगा।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • यह फोन 4,400mAh की बैटरी और 68W का TurboPower चार्जर के साथ आएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 40 Pro को लॉन्च किया है। अब कंपनी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है और यह मोबाइल भी ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। हाल ही में एक लीक में बताया था कि Edge 40 को ग्रीन और ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा। अब नया लीक सामने आया है, जिसमें इसका फर्स्ट लुक दिखाया है और इस फोन को ब्लू और रेड कलर में दिखाया गया है। news और पढें: Wireless Charging Phones: वायरलेस चार्जिंग वाले फोन हुए सस्ते, बिना केबल के हो जाएंगे चार्ज

कुल मिलाकर देखें तो यह फोन कुल चार वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है, जो एक्लिप्स ब्लैक, नेबुला ग्रीन, वीवा मेजेंटा और लूनर ब्लू कलर हैं। ब्लू वेरिएंट में आर्किलिक ब्लैक कलर देखने को मिल सकता है। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन को जानते हैं। news और पढें: 50MP कैमरा वाले Motorola Edge 40 5G को केवल 1,331 रुपये देकर लाएं घर, यहां मिल रही गजब डील

Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशन

Motorola के इस फोन में 6.55 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स है। इसमें दुनिया का पहला Dimensity 8020 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस हैंडसेट में 128 GB या 256 GB स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। दोनों ही वेरिएंट में 8GB रैम दी जाएगी।

बैटरी और फास्ट चार्जर भी मिलेगा

मोटोरोला के इस हैंडसेट में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W का TurboPower चार्जर मिलेगा और इसमें 15W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

Motorola Edge 40 का कैमरा सेटअप

Motorola Edge 40 के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50megapixel का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो optical image stabilisation (OIS) के साथ आएगा। इसमें 13-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लें मिलेगा। इसमें 32megapixel का फ्रंट कैमरा मिलेगा।