comscore

JioPhone Prima 4G की सेल आज से शुरू, फीचर फोन में मिलेंगे WhatsApp-Facebook जैसे ऐप्स

JioPhone Prima 4G फोन की सेल आज 8 नवंबर से शुरू हो गई है। यह फीचर फोन 3 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है, जिसमें कई स्मार्ट फीचर दिया गया है। जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 08, 2023, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • JioPhone Prima 4G फोन की सेल आज 8 नवंबर से शुरू
  • फीचर फोन में मिलती है UPI पेमेंट की सुविधा
  • इस फोन में WhatsApp व YouTube जैसे ऐप्स दिए गए हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

JioPhone Prima 4G Sale: Reliance Jio ने IMC 2023 के दौरान JioPhone Prima 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। इस फोन की सेल आज 8 नवंबर से शुरू हो गई है। इसे आप Amazon India, JioMart और Reliance Digital के जरिए खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो जियोफोन कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इस फीचर फोन में आपको YouTube, WhatsApp, Google Assistant, Facebook, JioCinema, JioTV जैसे ऐप्स दिए गए हैं। साथ ही आप JioPay के जरिए इस फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Deals on 4G Phones: Jio के सबसे सस्ते 4G फीचर फोन, कीमत 999 रुपये से शुरू

JioPhone Prima 4G Sale Price and Sale in India

कीमत की बात करें, तो JioPhone Prima 4G फोन को 25999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल आज 8 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है। इसे आप Amazon India, JioMart और Reliance Digital के जरिए खरीद सकते हैं। इस फोन में ब्लू और यैलो दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। news और पढें: JioPhone Prima 4G भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे UPI पेमेंट जैसे तगड़े फीचर्स

JioPhone Prima 4G phone: Specifications

JioPhone Prima 4G में 24 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 320×240 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इसके अलावा, फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 512MB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। बता दें, जियो के इस फीचर फोन में 23 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा शामिल है।

फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए जियो के फोन में 0.3MP कैमरा दिया गया है। जैसे कि हमने बताया जियो का यह फीचर फोन कई स्मार्ट फीचर के साथ आता है। इस फोन में YouTube, WhatsApp, Google Assistant, Facebook, JioCinema, JioTV जैसे इन-बिल्ट ऐप्स दिए गए हैं। ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए फोन में JioPay ऐप भी मिलता है। फोन की बैटरी 1800mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है। मनोरंजन के लिए इस फोन में FM radio भी मौजूद है।

बता दें, कंपनी ने इस फोन को IMC 2023 के दौरान लॉन्च किया था। यह इवेंट 28 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 29 अक्टूबर तक जारी रहा था। इस दौरान टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई बड़े ऐलान हुए।