
itel कंपनी ने आज 26 सितंबर को itel S23+ और itel P55 स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। यह कंपनी के दो बजट स्मार्टफोन हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, आईटेल एस23 प्लस फोन में iPhone वाला डायनमिक आईलैंड जैसा डायनमिक बार दिया गया है, जिसमें यूजर्स को बैटरी, टाइम व नोटिफिकेशन से जुड़ी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 50MP बैक और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर आईटेल पी55 8MP कैमरा के साथ आया है। दोनों ही फोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं।
कंपनी ने itel S23+ फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर itel P55 फोन के 8GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,699 रुपये है। इसका 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में आया है।
itel S23+ स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 500 nits की ब्राइटनेस दी गई है। प्रोटेक्शन के लिए यह Corning Gorilla Glass 5 के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Android 13 पर काम करता है, जिसमें 8GB RAM दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें NFC सपोर्ट दिया गया है।
itel P55 फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Mediatek dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language