Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 20, 2024, 03:02 PM (IST)
iQOO Z9 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Z सीरीज का नया स्मार्टफोन है और इसे पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z7 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इसकी संभावित कीमत भी सामने आ चुकी है। अब टेक ब्रांड आइक्यू ने इस अपकमिंग मोबाइल फोन का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें डिवाइस को देखा जा सकता है। हालांकि, इस टीजर से फोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Z9 5G पर 3000 रुपये का Discount, यहां मिलेगा ऑफर
आइक्यू के टीजर को देखने पर पता चलता है कि iQOO Z9 5G में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस चिपसेट को AnTuTu बैंचमार्क पर 734000 प्वाइंट मिले हैं। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला Sony IMX882 सेंसर मिलेगा। यह वही सेंसर है, जो इस वक्त Realme 12 Pro में मौजूद है। और पढें: 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Z9 5G पर 3000 रुपये का Discount, यहां मिलेगा ऑफर
आइक्यू जेड9 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद होगा। साथ ही, फोन को 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।
पिछली लीक्स की माने, तो अपकमिंग डिवाइस में 8GB रैम और 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह मोबाइल फोन Android 14 पर काम करेगा। इसकी कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
आइक्यू की ओर से अभी तक जेड 9 की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अभी तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
2023 में लॉन्च हुए iQOO Z7 की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन में अल्ट्रा ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले और 64MP का कैमरा मिलता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है।
इसमें MediaTek Dimensity 920 5G चिप, वर्चुअल रैम और 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है। फोन में मोशन कंट्रोल और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी मिलती है। इसको IP54 की रेटिंग भी मिली है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।