02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQoo Z9 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, टीजर में दिखी फोन की पहली झलक

IQoo Z9 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India और iQOO India पर लाइव हो गई है। लिस्टिंग के जरिए फोन की पहली झलक देखने को मिली है। साथ ही फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हो गए हैं।

Published By: Manisha

Published: Feb 26, 2024, 01:06 PM IST

iQoo Z9 5G

Story Highlights

  • iQoo Z9 5G की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • Amazon India और iQOO India पर लिस्ट हुआ फोन
  • MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस होगा फोन

iQoo Z9 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन कंपनी की Z सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India और iQOO India पर लाइव कर दी गई है। लिस्टिंग के जरिए फोन का फर्स्ट लुक और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। आइए जानते हैं भारत में कब दस्तक देगा आइकू का धाकड़ फोन।

iQoo India के सीईओ Nipun Marya ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए iQoo Z9 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया फोन के लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India और iQOO India पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की पहली ऑफिशियल झलक देखने को मिली है। साथ ही फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।


टीजर पोस्टर की बात करें, तो iQoo Z9 5G फोन ग्रीन फिनिश में देखने को मिला है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में Sony IMX882 सेंसर दिया जाएगा। यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट के साथ आएगा।

TRENDING NOW

iQoo Z9 5G के लीक फीचर्स

iQoo Z9 5G फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्टफोन 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। इसके साथ 8GB RAM दी जा सकती है। कुछ समय पहले यह फोन गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का सिंगल कोर स्कोर 1,186 प्वाइंट्स था, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 2,683 प्वाइंट्स है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language