Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 04:44 PM (IST)
HMD कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन और 5G फोन पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर दिया है। कंपनी ने HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और HMD 102 4G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। HMD Vibe 5G एक स्मार्टफोन है, तो HMD 101 4G और HMD 102 4G कीपैड-बेस्ड फीचर फोन हैं। फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T760 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर HMD 101 4G व 102 4G में कंपनी ने 2 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स। और पढें: HMD Vibe 5G फोन 11 सितंबर को होगा लॉन्च, टीजर वीडियो में दिखी पहली झलक
कीमत की बात करें, तो HMD Vibe 5G को कंपनी ने 8999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें Black और Purple कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर HMD 101 4G की कीमत 1899 रुपये है, जिसमें Dark Blue, Red और Blue कलर ऑप्शन मौजूद है। वहीं, HMD 102 4G की कीमत में 2,199 रुपये है, जिसमें Dark Blue, Red और Purple ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: HMD Pulse 2 Pro के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक, कीमत भी आई सामने
Say hello to the new vibe in town.
The HMD Vibe 5G is here! Smart, stylish, and ready to keep up with you.और पढें: HMD Vibe2 के फीचर्स आए सामने, कीमत भी हुई लीक, इस साल देगा दस्तक!
50 MP AI Camera that captures your world in sharp detail.
Rear Notification LED that makes every notification stand out.
A powerful 510K+ AnTuTu score for smooth… pic.twitter.com/zlheRAuQat— HMD India (@HMDdevicesIN) September 11, 2025
फीचर्स की बात करें, तो HMD Vibe 5G में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन UNISOC T760 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
दोनों ही फोन में 2 इंच का QQVGA डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, ये फोन Unisoc 8910 FF प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 16MP स्टोरेज मिलती है। वहीं, स्टोरेज को 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें QVGA कैमरा दिया गया है, जिसके साथ फ्लैश को जगह दी गई है। इसमें FM Radio सपोर्ट मौजूद है। फोन की बैटरी 1000mAh की है। फोन का डायमेंशन 118.2×50.2×14.3mm और भार 835 ग्राम है।