Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 25, 2024, 04:50 PM (IST)
HMD Global ने भारत में एक बार फिर से Nokia 3210 की धमाकेदार लॉन्चिंग कर दी है। कंपनी ने अपनी 25वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट करते हुए इस फोन को नए रंग-रूप में लॉन्च किया है। इस फोन को Scuba Blue, Grunge Black और Y2K Gold कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के साथ Nokia 235 4G और Nokia 220 4G को भी पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इन फीचर फोन में आपको इन-बिल्ट UPI, कैमरा व Classic Snake गेम जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इन फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
कंपनी ने Nokia 3210 को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, दूसरी ओर Nokia 235 4G फोन की कीमत 3,749 रुपये है। Nokia 220 4G फोन की कीमत 3,249 रुपये है। इन फोन की सेल HMD.com व Amazon पर शुरू हो चुकी है। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फीचर्स की बात करें, तो Nokia 3210 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Unisoc T107 पर काम करता है, जिसमें 128MB स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। फोन में 1450mAh की रिमूवबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 9.8 घंटे तक का टॉक-टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C सपोर्ट मौजूद है।Nokia 3210 फोन में YouTube, YouTube Music जैसे ऐप्स का सपोर्ट मौजूद है। इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को YouTube Music का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। और पढें: HMD Vibe2 के फीचर्स आए सामने, कीमत भी हुई लीक, इस साल देगा दस्तक!
वहीं, दूसरी ओर Nokia 235 4G की बात करें, तो इस फोन में 2.8 इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर Nokia 220 4G फोन 2.8 इंच IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में आपको प्री-लोडेड UPI ऐप मिलती है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन पेमेंट करने में सक्षम रहेंगे। इस फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में Peach और Black कलर ऑप्शन मिलते हैं।