comscore

HMD Fusion भारत में जल्द होगा लॉन्च! कंपनी ने किया टीज

HMD Fusion स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने फोन की मोइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी है। इसे टीज करना शुरू कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 20, 2024, 12:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HMD Fusion स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को सितंबर में हुए IFA 2024 में फोन को पेश किया था। अब कंपनी ने स्मार्टफोन को भारत में टीज करना शुरू कर दिया है। भारत में स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए की जाएगी। वेबसाइट पर स्मार्टफोन के लिए माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी गई है। HMD ने स्मार्ट आउटफिट्स जैसे गेमिंग आउटफिट्स, फ्लैशी आउटफिट, एक रिंग के आकार की एलईडी लाइट और मॉड्यूलरिटी फीचर को भी टीज किया है। यह फीचर आपको इन आउटफिट्स को छह पिन कनेक्टर के साथ जोड़ने की सुविधा देगा। आइये, अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल जानते हैं। news और पढें: HMD Fusion 2 के स्पेसिफिकेशन लीक, SD 6s Gen 4 चिप के साथ मिलेगा 108MP का कैमरा!

HMD Fusion India Launch

कंपनी ने माइक्रो वेबसाइट लाइव करके फोन की भारत में जल्द लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। कंपनी ने पहले ही रग्ड आउटफिट, कैजुअल आउटफिट और बहुत कुछ टीज किया है, लेकिन यह कन्फर्म नहीं है कि वह भारत में सबसे पहले कौन-सा आउटफिट लाएगी। यह भी कहा गया है कि फोन में आसान सेल्फ-रिपेयर फीचर होगा, क्योंकि यह Gen2 रिपेयरेबिलिटी के साथ आएगा। news और पढें: HMD Skyline 2 स्मार्टफोन जुलाई में होगा लॉन्च! आएंगे दो और नए फोन्स

स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस अपकमिंग HMD Fusion स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के बैक साइड में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC दिया गया है। स्मार्टफोन HMD.com के साथ-साथ Amazon.in पर खरीदा जा सकेगा। news और पढें: MWC 2025: HMD Fusion X1, 2660 Flip और FC Barcelona Special Edition से उठा पर्दा, जानें खास फीचर्स

उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट जल्द रिलीज की जाएगी। कंपनी आगे आने वाले समय इससे संबंधित और भी जानकारियां शेयर कर सकती है।