
Google Pixel 9a की कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो इस फोन को कैमरा अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। स्मार्टफोन में नया प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, अपकमिंग Google Pixel 9a में Add me फीचर भी दिया जाएगा। आइये, स्मार्टफोन की अन्य डिटेल जानते हैं।
Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 9a में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। यही मेन कैमरा Google Pixel 9 Pro Fold में मिलता है। हालांकि, Google Pixel 7a और Pixel 8a में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। Pixel 9a में मिलने वाला मेन कैमरा बड़े अपर्चर के साथ आएगा।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें Google का नया ‘Add Me’ कैमरा फीचर भी दिया जाएगा, जो इस साल की शुरुआत में Pixel 9 सीरीज के साथ आया था। यह AI-आधारित फीचर यूजर्स को नामित फोटोग्राफर को छोड़े बिना ग्रुप फोटो क्लिक करने की सुविधा देता है।
यह Android 15 पर चलेगा और Tensor G4 से लैस होगा। कहा जा रहा है कि Google नए फोन के लिए सात साल तक Android अपग्रेड दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन Google Pixel 8a से थोड़ा बड़ा और चौड़ा होगा। इसका साइज 154.7 x 73.2 x 8.9mm हो सकता है। फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके रियर में फ्लैट कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।
लॉन्चिंग की बात करें तो Google Pixel 9a को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के लिए प्री-ऑर्डर मार्च, 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। पिछले लीक्स के अनुसार, Google Pixel 9a पोर्सिलेन (सफेद), आइरिस (नीला बैंगनी), ओब्सीडियन (काला) और पेनी (गुलाबी) कलर में लाया जाएगा। उम्मीद है कि गूगल जल्द अपने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डिटेल शेयर करेगी। फोन की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language