comscore

Google Pixel 10a फोन 48MP कैमरा के साथ मारेगा एंट्री! फीचर्स हुए लीक

Google Pixel 10a फोन के सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन 48MP कैमरा व 5100mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आने वाला है।

Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2025, 05:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 10 सीरीज के तहत जल्द ही Google Pixel 10a भी मार्केट में दस्तक देने वाला है। फोन से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक में फोन के फीचर्स ऑनलाइन ली हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, यह फोन 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देने वाला है। इसके अलावा, फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,100mAh की हो सकती है। यहां जानें इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Google Photos App में आया शानदार अपडेट, मिलेंगे वीडियो एडिटिंग टूल्स, अब मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल वीडियो

Google Pixel 10a key specifications leak

टिप्सटर Evan Blass ने अपने X हैंडल के जरिए Google Pixel 10a स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। टिप्सटर के मुताबिक, यह फोन Verizon के सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर स्पॉट हुआ है, जिसके जरिए फोन के फीचर्स सामने आए हैं। news और पढें: Google AI Plus Plan भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Google Pixel 10a specifications leak

-6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले

-Tensor G4 चिप

-8GB RAM व 128GB स्टोरेज

-48MP का प्राइमरी कैमरा

-13MP का फ्रंट कैमरा

-5100mAh बैटरी

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, यह फोन 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz के बीच हो सकता है। साथ ही यह फोन 2000 Nits ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन Tensor G4 चिप के साथ आ सकता है, जो कि Google Pixel 9A में भी मौजूद है। इस फोन में 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस सेटअप में आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5100mAh तक की बैटरी मिल सकती है।