Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2025, 05:50 PM (IST)
Google Pixel 10 सीरीज के तहत जल्द ही Google Pixel 10a भी मार्केट में दस्तक देने वाला है। फोन से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक में फोन के फीचर्स ऑनलाइन ली हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, यह फोन 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देने वाला है। इसके अलावा, फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,100mAh की हो सकती है। यहां जानें इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Google Photos App में आया शानदार अपडेट, मिलेंगे वीडियो एडिटिंग टूल्स, अब मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल वीडियो
टिप्सटर Evan Blass ने अपने X हैंडल के जरिए Google Pixel 10a स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। टिप्सटर के मुताबिक, यह फोन Verizon के सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर स्पॉट हुआ है, जिसके जरिए फोन के फीचर्स सामने आए हैं। और पढें: Google AI Plus Plan भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
Look what just got certified for use on Verizon’s network. pic.twitter.com/OS5mTa9Zg5
और पढें: Chrome में एजेंटिक फीचर्स की एंट्री, लेकिन खतरा भी, Google ने जारी की जरूरी सुरक्षा गाइडलाइन
— Evan Blass (@evleaks) December 10, 2025
-6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
-Tensor G4 चिप
-8GB RAM व 128GB स्टोरेज
-48MP का प्राइमरी कैमरा
-13MP का फ्रंट कैमरा
-5100mAh बैटरी
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, यह फोन 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz के बीच हो सकता है। साथ ही यह फोन 2000 Nits ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन Tensor G4 चिप के साथ आ सकता है, जो कि Google Pixel 9A में भी मौजूद है। इस फोन में 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस सेटअप में आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5100mAh तक की बैटरी मिल सकती है।