Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 18, 2023, 03:56 PM (IST)
PNC 2023: PUBG Nations Cup 2023 की ट्रॉफी दक्षिण कोरियाई टीम ने जीत ली है। 15 सितंबर से 17 सितंबर 2023 के बीच खेले जा रहे इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भारत समेत 16 देशों की टीम ने हिस्सा लिया था। इस चैम्पियनशिप टूर्नामेंट के लिए 2.5 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा गया था। PUBG Corporation द्वारा आयोजित किए जाने वाली इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में की जा रही थी। 2020 में बैन लगने के बावजूद इस बैटल रॉयल ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरियाई टीम ने सबसे ज्यादा 106 किल किए थे, जिसकी वजह से लीदरबोर्ट में वो पहले स्थान पर रहे। और पढें: PUBG Nations Cup 2023 में 2.5 करोड़ रुपये का प्राइज पूल, भारत में देख सकते हैं Live
PNC 2023 में पहली रैंक पर रहने वाली दक्षिण कोरियाई टीम को 1 लाख डॉलर यानी लगभग 83 लाख रुपये का इनाम दिया गया। वहीं, इस टूर्नामेंट में 91 किल के साथ दूसरे नंबर पर रहने वाली यूके की टीम को 40 हजार डॉलर यानी लगभग 33.23 लाख रुपये का इनाम दिया गया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे आखिरी पायदान पर रही। 16वें रैंक पर रहने वाली भारतीय टीम ने कुल 11 किल किए। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम को 5 हजार डॉलर यानी 4.15 लाख रुपये का इनाम मिला है।
PUBG Nations Cup 2023 Champions, Korea! 🏆#PUBG #PUBGEsports #PNC2023 pic.twitter.com/ED02ofijeg
— PUBG Esports (@PUBGEsports) September 17, 2023
पिछले साल की चैम्पियन टीम यूके को इस बार दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। यूके की टीम को कुल 140 प्वाइंट्स मिले। वहीं, इस टूर्नामेंट की चैम्पियन दक्षिण कोरियाई टीम को कुल 172 प्वाइंट्स मिले हैं। वियतनाम की टीम ने यूके की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। वियतनाम की टीम ने 96 किल करते हुए 138 प्वाइंट्स हासिल किया था। तीसरे नंबर पर रहने वाली वियतनाम की टीम को 25 हजार डॉलर यानी लगभग 20.82 लाख रुपये का इनाम मिला है।
PUBG Global ने इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की समाप्ति के साथ ही अगले टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इस e-sports टूर्नामेंट को नवंबर में आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में 18 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें भी दुनियाभर की बेस्ट PUBG खेलने वाली टीमें हिस्सा लेंगी।