Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 06, 2023, 07:24 PM (IST)
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के तहत देश में ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बैन लगा दिया गया है। यदि कोई गेम नियमों का उल्लघंन करता है, उसपर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसके अलावा, सेल्फ-रेग्यूलेटरी ऑर्गेनाइजेशन SRO को देश में ऑनलाइन गेम को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। और पढें: Online Gaming Bill 2025: Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए सारे ‘Cash’ Games
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम ऐसे फ्रेमवर्क पर काम कर रहे हैं, जिससे SRO देश में रिलीज होने वाले हर एक गेम पर नजर रखेगा। गेम डेवलपर्स को गेम रिलीज करने से पहले एसआरओ से परमिशन लेनी होगी और SRO यह सुनिश्चित करेगा कि गेम सट्टेबाजी या गैम्बलिंग से जुड़ा है या नहीं। और पढें: संसद ने Online Gaming Bill पास किया, सभी रियल मनी गेम्स पर लगेगा प्रतिबंध
उन्होंने आगे कहा कि कई निजी कंपनियों ने एसआरओ के लिए कई सारे मॉडल पेश किए हैं, जिनपर चर्चा की जा रही है। सरकार एसआरओ को सूचित करेगी। यह एक स्वतंत्र निकाय होगा। फिलहाल, हम तीन एसआरओ के साथ शुरुआत कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ेगी तो हम और एसआरओ को जोड़ेंगे। और पढें: क्या है Online Gaming Bill? ऑनलाइन गेम खेलने पर लगेगा 3 साल जेल और 1 करोड़ जुर्माना!
केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने आगे बताया कि जो गेम डेवलपर अपने गेम से जुड़े किसी भी आइटम के बदले पैसे लेते हैं, उन्हें KYC कराना अनिवार्य होगा।