comscore

GTA Online में आएगा सबसे बड़ा अपडेट, 10 दिसंबर को लॉन्च होगा A Safehouse in the Hills, मिलेंगे ये फायदे

GTA Online के फैंस के लिए धमाकेदार अपडेट आ रहा है, 10 दिसंबर को 'A Safehouse in the Hills' लॉन्च होगा। इसमें शानदार लक्जरी मेंशन, नए एक्शन मिशन, हाई-एंड सुपरकार और खुद के मिशन बनाने का टूल मिलेगा। GTA+ मेंबर और VIP इवेंट में खास इन-गेम बोनस भी होंगे। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 09, 2025, 01:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GTA Online के फैंस के लिए खुशखबरी है। Rockstar Games इस हफ्ते 10 दिसंबर को अपने सबसे बड़े अपडेट्स में से एक ‘A Safehouse in the Hills’ लॉन्च करने जा रहा है। इस अपडेट में खिलाड़ियों के लिए लक्जरी मेंशन (महंगे घर) पेश किए जाएंगे, जिन्हें वे अपने अपराध साम्राज्यों के मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सिर्फ सामान्य बड़े घर नहीं हैं, बल्कि पूरी तरह से कस्टमाइज़ किए जा सकते हैं और इन में कई प्रीमियम सुविधाएं मौजूद हैं। इस अपडेट में नए मिशन, हाई-एंड गाड़ियां और मिशन क्रिएटर टूल भी शामिल हैं, जिससे खिलाड़ी खुद के मिशन बना सकते हैं। GTA+ मेंबर को इससे पहले एक्सेस मिलेगा और एक सीमित समय के VIP इवेंट में विशेष छूट और इन-गेम बोनस भी दिए जाएंगे। news और पढें: GTA Online अब PS5 और Xbox पर बिलकुल फ्री, जल्दी करें डाउनलोड

महंगे मेंशन में कौन-कौन सी खास सुविधाएं होंगी?

इस अपडेट में Los Santos के सबसे शानदार इलाकों में खिलाड़ियों को प्रीमियम प्रॉपर्टीज खरीदने का मौका मिलेगा। Prix Luxury Real Estate द्वारा पेश किए जाने वाले इन मेंशन में कई सुविधाएं होंगी। खिलाड़ियों के लिए Trophy Cabinet उपलब्ध होगा, जिसमें वे अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित कर सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेट सैलून, पालतू जानवरों के लिए केनेल्स,एलिगेंट गेराज और AI असिस्टेंट जैसी सुविधाएं होंगी। बिजनेस प्लेयर के लिए Production Boosts और Optional Private Security भी उपलब्ध होगा। कुछ मेंशन में Indoor Car Podium, Armory और Vehicle Workshop जैसी प्रीमियम अपग्रेड्स भी शामिल हैं।

नए मिशन और गाड़ियां

‘A Safehouse in the Hills’ सिर्फ घरों तक ही सीमित नहीं है। खिलाड़ी नए एक्शन-भरे मिशन का आनंद ले सकते हैं, जिनमें एक मास सर्विलांस नेटवर्क को रोकने पर केंद्रित स्टोरी होगी। इसके साथ ही कई नए हाई-एंड गाड़ियां पेश किए जाएंगे, जैसे कि Vapid FMJ MK V सुपरकार और Hao’s Special Works कारें। नए Drift वेरिएंट्स और Law Enforcement वाहन भी गेम में शामिल होंगे। Missile Lock-On Jammer अब और गाडियों में यूज होगा, जिसमें गैर-हथियारबंद विमान भी शामिल हैं। इसके अलावा नए Freemode इवेंट्स और Mission Creator टूल की मदद से खिलाड़ी खुद के मिशन बना और शेयर कर सकते हैं।

GTA+ मेंबर और VIP इवेंट में कौन-कौन से लाभ मिलेंगे?

GTA+ मेंबर को Vapid FMJ MK V सुपरकार का एक हफ्ते का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा मेंशन मालिकों को विशेष लाभ और The Vinewood Club App के माध्यम से बिजनेस स्टाफ को रिमोटली मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा। VIP इवेंट में अगर खिलाड़ी 7 दिसंबर तक New Listings के तीनों मिशन पूरे कर लेते हैं तो उन्हें Gold Tier अवॉर्ड मिलेंगे, जिसमें $2 मिलियन की छूट, Black Rockstar Varsity Crewneck और $1 मिलियन का बोनस शामिल है। केवल लॉगिन करने वाले खिलाड़ी भी Black Tier अवॉर्ड पाएंगे, जिसमें फ्री Übermacht Revolter स्पोर्ट्स कार शामिल है।