
Garena Free Fire MAX में एक नया Partners in Crime इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में गेमर्स को गोल्ड कोइन्स के साथ लक रॉयल वाउचर आदि आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। गेमर्स को ये आइटम पाने के लिए कुछ आसान से टास्क करने होंगे। वे बिना डायमंड खर्च किए ही बहुत कुछ पा सकते हैं। गेमर्स को वाउचर्स जीतने के लिए अपने दोस्तों के साथ गेम खेलना होगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Garena Free Fire MAX Partners in Crime की शुरुआत 18 फरवरी, 2025 यानी आज से हो गई है। यह इवेंट 25 फरवरी तक चलेगा। गेमर्स के पास सभी रिवॉर्ड पाने के लिए एक हफ्ते का समय है। टास्क या मिशन पूरा करने के लिए इतना समय पर्याप्त है।
गेमर्स को इस इवेंट में 500 Gold Coins, Luck Royale Voucher और Ring Vouchers मिल रहे हैं। हर आइटम को पाने के लिए एक अलग टास्क करना होगा।
प्लेयर्स के पास फ्री में रिवॉर्ड पाने का यह सबसे अच्छा मौका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language