comscore

Free Fire Max खेलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, BR मोड में तेजी से बढ़ेगी रैंक

Free Fire Max के BR Mode में रैंक बढ़ाना जितना सुनने में आसान लगता है, उतना है नहीं। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2024, 05:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में BR मोड है। इसमें एक साथ कई प्लेयर्स लैंड करते हैं और एक-दूसरे को नॉक आउट करके गेम में आगे बढ़ते हैं। इसमें बने रहने से रैंक तेजी से बढ़ती है, लेकिन अधिकतर प्लेयर्स सर्वाइव बिल्कुल भी नहीं कर पाते हैं, जिस वजह से रैंक नहीं बढ़ती है। हालांकि, रैंक बढ़ाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। गेम खेलते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो रैंक को बढ़ाया जा सकता है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करने से रैंक बढ़ाने में मदद मिलेगी। आइए, जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

सुरक्षित रहें

Free Fire Max गेम में सर्वाइवल एक ऐसा रास्ता है, जिससे BR मोड में रैंक को बढ़ाया जा सकता है। गेम के अंत तक बने रहने से ज्यादा प्वाइंट मिलते हैं। इससे रैंक बढ़ना शुरू हो जाती है। इसके लिए गेम में सुरक्षित रहने का प्रयास करें। साथ ही, प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें और मौका मिलने पर विरोधी को बाहर करके आगे बढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

कैरेक्टर और पेट हैं बहुत जरूरी

बैटलरॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में दुश्मनों से एक कदम आगे रहने के लिए कैरेक्टर और पेट मिलते हैं, जो अलग-अलग पावर से लैस होते हैं। इनका इस्तेमाल आप अपने प्लेइंग स्टाइल के अनुसार करें। इससे गेम में जीतने में आसानी होगी और रैंक भी ऊपर बढ़ने लगेगी। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं दुश्मन का शिकार, ऐसे इस्तेमाल करें Gloo Wall

दोस्तों के साथ खेलें

बीआर मोड में रैंक बढ़ाने के लिए आप दोस्तों के साथ मिलकर गेम खेल सकते हैं। इससे आपको जरूरत के समय मदद मिलेगी, जिससे सर्वाइव करना आसान हो जाएगा।

तुरंत हमला न करें

फ्री फायर मैक्स के BR मोड में रैंक बढ़ानी है, तो बिना सोचे-समझे हमला न करें। इसकी बजाय पूरी स्ट्रेटेजी के साथ दुश्मन पर धावा बोलें। इससे आपके बाहर होने की संभावना कम हो जाएगी और जीतने का चांस बढ़ जाएगा। साथ ही, रैंक भी बढ़ने लगेगी।