comscore

Free Fire Max का धाकड़ इवेंट, Skywing - Lore Train स्किन पाने शानदार चांस

Free Fire Max Squad Skywing इवेंट जारी है। इसके जरिए गेमर्स स्काइविंग स्किन और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए गेमर्स को ड्रॉ करना होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 05, 2024, 12:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में शानदार इवेंट चल रहा है
  • इसका नाम Squad Skywing है
  • इसमें स्काईविंग स्किन मुख्य रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Squad Skywing नाम का लक रॉयल इवेंट चल रहा है। इसे खासतौर पर स्क्वाड के लिए लाया गया है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के रूप में Lore Train मल्टीप्लेयर स्काईविंग नाम की स्किन मिल रही है। इससे गेमर्स को गेम में अलग लुक मिलेगा। इसके अलावा, लक रॉयल में वेपन लूट क्रेट, सप्लाई क्रेट और बंबलबी लूट क्रेट भी मिल रहा है, जिससे प्रीमियम वेपन स्किन पाने का अवसर मिलेगा। गरेना (Garena) का मानना है कि इस तरह के इवेंट से प्लेयर्स का अनुभव बेहतर होगा और वह कम डायमंड खर्च करके शानदार आइटम्स पा सकते हैं।

Free Fire Max Squad Skywing

फ्री फायर मैक्स में स्काईविंग इवेंट को हाल ही में लाइव किया गया है। यह अभी गेमर्स के लिए अवेलेबल है। इसमें शानदार रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं, जिन्हें पाने के लिए ड्रॉ करना होगा। अगर आप इस इवेंट से इनाम पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन दो आइटम को रिमूव करें, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते हैं।

रिवॉर्ड्स की लिस्ट

1. Multiplayer Skywing – Lore Train
2. Cube Fragment
3. Lighting Strike Weapon Loot Crate
4. Loot Box – Bronze Alter
5. Supply Crate
6. Scythe Anemo Limelight
7. Bumblebee Loot Crate
8. Pet Food

कितने डायमंड होंगे खर्च

इस इवेंट से इनाम प्राप्त करने के लिए गेमर्स को 9 की बजाय सिर्फ 5 डायमंड खर्च करने होंगे। यहां जो डायमंड मल रहे हैं, वो इन-गेम करेंसी है। इस करेंसी को असली पैसे खर्च करके इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है।

कैसे एक्सेस करें इवेंट ?

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में क्लिक करें।
3. न्यू स्क्वाड स्काईविंग पर क्लिक करें।
4. यहां आपको स्पिन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. इसके बाद स्पिन शुरू होगा और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा, जिसका उपयोग आप गेम में कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में फ्री फायर मैक्स बोयाह पास रिंग इवेंट को लाइव किया गया था। इसमें बोयाह पास प्रीमियम प्लस रिवॉर्ड दिया जा रहा है। इसके लिए गेमर्स को 499 डायमंड का इस्तेमाल करना होगा। यह इवेंट अभी भी जारी है।