
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 07, 2024, 06:50 PM (IST)
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को जीतने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है, जिसे इन-गेम करंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। डायमंड्स खरीदने के लिए असली पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में प्लेयर्स अक्सर ज्यादा डायमंड्स वाले प्रीमियम आइटम्स खरीदने से बचते रहते हैं। हालांकि, सभी यूजर्स को प्रीमियम आइटम्स का एक्सपीरियंस देने के लिए गेम डेवलपर कंपनी कई तरह के इवेंट्स पेश करती रहती है। इन्हीं में से एक नया Mystery Shop इवेंट गेम में जुड़ चुका है। यह इवेंट प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं
Free Fire Max में नया Mystery Shop 2024 इवेंट लाइव हो गया है। जैसे कि हमने बताया यह इवेंट प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। दरअसल, मिस्ट्री शॉप के जरिए प्लेयर्स को प्रीमियम रेंज वाले इन-गेम आइटम्स 90 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध रहते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डिस्काउंट आपके लक पर निर्भर करता है। इसमें प्लेयर्स को रेंडम डिस्काउंट मिलता है, जो कि 10 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक हो सकता है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट आज से 4 दिन 9 घंटे तक लाइव रहेगा। ऐसे में प्लेयर्स के पास मौका है कि वह इस हफ्ते इस Mystery Shop 2024 इवेंट में हिस्सा लेकर प्रीमियम इन-गेम आइटम्स को ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। इसके लिए आपको Spin पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके लक के हिसाब से मिस्ट्री शॉप का डिस्काउंट ऑफर आपको मिलेगा। उदाहरण के तौर पर स्पिन पर अगर आपके पास 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिला, तो आप शॉप से सभी प्रीमियम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
Mystery Shop 2024 के रिवॉर्ड्स की बात करें, तो इसमें Turbo Racer Bundle (Male) और Velocity Racer Bundle (Female) दो प्रीमियम रिवॉर्ड खरीद के लिए उपलब्ध है।
1. Turbo Racer Bundle (Male) की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन यदि आपको 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिला है तो आप इसे 449 रुपये में खरीद सकेंगे।
2. Booyah Day 2021 (UMP) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत ऑफ के बाद 20 डायमंड्स में ले पाएंगे।
3. Evil Howler (AN94) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत ऑफ के बाद 20 डायमंड्स में ले पाएंगे।
4. Rap Swag की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत ऑफ के बाद 199 डायमंड्स में ले पाएंगे।
5. Gloo Wall- Hysteria की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत ऑफ के बाद 199 डायमंड्स में ले पाएंगे।
6. Denim Shorts (Male) की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत ऑफ के बाद 124 डायमंड्स में ले पाएंगे।
7. Mephisto की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
8. Pirate’s Straw Hat की कीमत 199 डायमंड्स है, आप इसे 99 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
9. The Black Window की कीमत 299 डायमंड्स है, आप इसे 149 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
10. Classic Jazz Jacket की कीमत 599 डायमंड्स है, आप इसे 299 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
11. Backpack- Mythos Four की कीमत 399 डायमंड्स है, आप इसे 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
12. Scythe- Astro Taunt की कीमत 399 डायमंड्स है, आप इसे 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
13. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, आप इसे 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. अब आपको इवेंट सेक्शन के बगल में मौजूद Mystery Shop 2024 इवेंट मिलेगा।
3. इसके बाद आप इस इवेंट को डेडिकेट बैनर पर क्लिक कर दें।
4. अब स्पिन को Stop करें।
5. आपके लक के हिसाब से डिस्काउंट आपको मिल जाएगा, जिसके साथ आप गेम में प्रीमियम आइटम्स को जीत सकते हैं।