Free Fire MAX में एक नया इवेंट ISAGI Ring लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को ग्लू वॉल के साथ-साथ इमोट और बंडल पाने का मौका मिल रहा है। ये सारे आइटम Isagi थीम वाले हैं। इस इवेंट को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक लक रॉयल के तौर पर लाया गया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को इन्हें पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। हालांकि, इस इवेंट में प्लेयर्स को स्पिन करने पर सीधा कॉस्मेटिक आइमट नहीं मिल रहे हैं। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
Free Fire MAX Isagi Ring
Free Fire MAX Isagi Ring इवेंट गेम में आज यानी 23 नवंबर, 2024 को लाइव हुआ है। यह इवेंट अगले 14 दिनों के लिए गेम में रहेगा। गेमर्स को ग्लू वॉल स्किन, बंडल और इमोट के साथ-साथ Isagi टोकन भी मिलेंगे। स्पिन करने पर गेमर्स को टोकन मिलेंगे। इन टोकन को एक्सचेंज करके वे कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। हर आइटम के लिए एक तय संख्या में टोकन कलेक्ट करने होंगे।
रिवॉर्ड की लिस्ट
- Isagi’s spatial Awarness Emote
- Isagi Team Z Bundle
- Gloo Wall – Blue Lock
- Isagi Token
कितने टोकन पर मिलेगा क्या आइटम?
- Isagi Team Z Bunlde पाने के लिए प्लेयर्स के पास 225 टोकन होने चाहिए।
- Gloo Wall – Blue Lock के लिए गेमर्स को 50 टोकन कलेक्ट करने होंगे।
- 125 टोकन के बदले Isagi’s spatial Awarness Emote एक्सचेंज कर पाएंगे।
कैसे करें एक्सचेंज?
- प्लेयर्स को इस इवेंट तक पहुंचने के लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
- इसके बाद लॉबी में लेफ्ट साइड पर Luck Royale के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब गेमर्स को Isagi Ring के ऑप्शन पर जाना है।
- इवेंट पेज पर जाकर स्पिन करें और टोकन कलेक्ट करें।
- पर्याप्त टोकन हो जाने के बाद इवेंट पेज पर राइट साइड में एक्सचेंज सेंटर होगा।
- यहां से आइटम एक्सचेंज कर लें।
स्पिन की कीमत
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है।
- वहीं, 10 + 1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।