Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 23, 2024, 08:36 AM (IST)
Free Fire MAX में एक नया इवेंट ISAGI Ring लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को ग्लू वॉल के साथ-साथ इमोट और बंडल पाने का मौका मिल रहा है। ये सारे आइटम Isagi थीम वाले हैं। इस इवेंट को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक लक रॉयल के तौर पर लाया गया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को इन्हें पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। हालांकि, इस इवेंट में प्लेयर्स को स्पिन करने पर सीधा कॉस्मेटिक आइमट नहीं मिल रहे हैं। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
Free Fire MAX Isagi Ring इवेंट गेम में आज यानी 23 नवंबर, 2024 को लाइव हुआ है। यह इवेंट अगले 14 दिनों के लिए गेम में रहेगा। गेमर्स को ग्लू वॉल स्किन, बंडल और इमोट के साथ-साथ Isagi टोकन भी मिलेंगे। स्पिन करने पर गेमर्स को टोकन मिलेंगे। इन टोकन को एक्सचेंज करके वे कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। हर आइटम के लिए एक तय संख्या में टोकन कलेक्ट करने होंगे।