Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 18, 2024, 12:12 PM (IST)
Free Fire MAX में EID के जश्न को मनाने के लिए कई सारे इवेंट लाए गए हैं। लोकप्रिय बैटल रॉल गेम में इन इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेम में एक Callback your Friends भी आया है। इसमें प्लेयर्स को अपने दोस्तों को कॉल बैक करनी होगी। ऐसा करके वे एक लाख तक कॉइन्स पा सकते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने कुछ दिनों से ऑफलाइन पड़ी फ्री फायर मैक्स आईडी को एक्टिव करने के उद्देश्य से लाया गया है। आइये, इवेंट की पूरी डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
Free Fire MAX Callback your Friends इवेंट की शुरुआत गेम में 14 जून, 2024 को शुरू हो गया है। यह इवेंट 25 जून, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स के पास इवेंट के जरिए फ्री गेल्ड कॉइन्स पाने का अच्छा मौका है। इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। गोल्ड कॉइन का यूज प्लेयर्स कई कॉस्मेटिक आइमट पाने के लिए कर सकते हैं। साथ ही, इवेंट में भी गोल्ड कॉइन्स का यूज होता है। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
प्लेयर्स को इस इवेंट में गोल्ड पाने के लिए अपेन दोस्तों को कॉल बैक करनी होगी। उन्हें ऐसी आईडी पर कॉल करनी होगी, जो पिछले कुछ दिनों से ऑफलाइन हो। उसके बाद उन्हें उनके साथ 5 मैच खेलने होंगे। प्लेयर्स 5 कॉल बैक करके एक लाख तक गोल्ड कॉइन्स पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू