
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 24, 2025, 04:13 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को गेम में The Black Rose Rocker बंडल और Flex Emote पाने का मौका मिल रहा है। अगल आप फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर की जानकारी होगी। इस स्टोर पर गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स एड करती है। इन आइटम्स को आप इनकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर से प्लेयर्स The Black Rose Rocker बंडल और Flex Emote जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों… तो बता दें, डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इन डिस्काउंट के साथ आप सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो वो इस स्टोर से आपको महज 50 डायमंड्स में मिल जाएगा। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. BP S5 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको इस स्टोर में 20 डायमंड्स में मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Missy Sweetheart (Shoes) की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से महज 124 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. The Black Rose Rocker Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Strawberry Love की कीमत 99 डायमंड्स है, जो आज 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Cannibal Crush (AC80 + AUG) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज आधी कीमत में 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Flex Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में आज मिल रहा है। यदि आप नए आइटम्स खरीदने के साथ डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए ही है।