
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 02, 2025, 03:20 PM (IST)
Free Fire Max में जनवरी 2024 के लिए नया Evo Access इवेंट लाइव हो गया है। इस एक्सेस के जरिए प्लेयर्स गेम में Evo Guns फ्री पाने का मौका मिलता है। इसके लिए प्लेयर्स को अलग से डायमंड्स खर्च नहीं करने होते। इसके अलावा, Evo Access के जरिए प्लेयर्स को इवेंट में फ्री Pet Pack, Free Character Pack जैसे कई रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलता है। अगर आप भी गेम में प्रीमियम आइटम्स पाना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते, तो यह इवो एक्सेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। और पढें: Free Fire Max में MP40- Predatory Cobra Evo Gun Skin मिल रही मुफ्त, Evo Access हुआ रिलीज
Free Fire Max में Evo Access एक तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान है। यह इवो एक्सेस सब्सक्रिप्शन पैक 2 जनवरी 2024 को लाइव हुआ है, जो कि 2 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस सब्सक्रिप्शन पैक को पाने के लिए आपके पास महीनेभर तक का समय रहेगा। इस इवो एक्सेस के जरिए आपको गेम में M1887- Sterling Conqueror Evo Gun और G18- Ultimate Achiever Evo Gun पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में M1014 Green Flame Draco EVO Gun Skin पाएं FREE, आ गया Evo Access पास
इस इवेंट में 3 तरह के Evo Access ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 3 दिन के इवो एक्सेस के लिए आपको 70 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, 7 दिन के इवो एक्सेस की कीमत 100 रुपये है। वहीं, 30 दिन के इवो एक्सेस के लिए 290 रुपये देने होंगे। इनमें से किसी भी पैक को एक्टिवेट करने के बाद आप गेम में मिलने वाले रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में M1887 Sterling Conqueror इवो गन मिल रही बिल्कुल फ्री, Evo Access की हुई एंट्री
1. M1887- Sterling Conqueror Evo Gun
2. G18- Ultimate Achiever Evo Gun
3. Free Pet Pack
4. Free Character Pack
5. E Badge
6. Special Chat Bubble
7. 100+ Friend slots
8. Extra Outfit Slot
इसे एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करना होगा। इसके बाद इवेंट सेक्शन पर जाएं, जहां आपको Evo Access का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप तीनो एक्सेस पैक देख सकेंगे। डायमंड्स देने के बाद आप इवो एक्सेस पाकर ऊपर दिए रिवॉर्ड्स पा सकेंगे।