Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 14, 2024, 03:35 PM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए नए-नए इवेंट जोड़े जाते हैं। इस बार Garena ने Flashback Ring नाम का इवेंट फ्री फायर मैक्स गेम में लाइव कर दिया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Bermuda Flashback ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिलेगा। इसके साथ आप Trogon Bermuda Flashback गन स्किन व Bermuda Flashback लूट बॉक्स पर भी अपना लक अजमा सकते हैं। अगर आप गेम में अक्सर फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका ढूंढते रहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए काफी कुछ लाया है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटे्ल्स। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
Free Fire MAX में Flashback Ring इवेंट लाइव हो चुका है। यह इवेंट 2 हफ्तों के लिए लाइव रहेगा, जिसमें आप शानदार रिवॉर्ड्स के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह इवेंट अभी 2 हफ्तों तक लाइव रहेगा। इसके अलावा, इस इवेंट में प्लेयर्स को Bermuda ग्लू वॉल स्किन, Trogon गन स्किन व लूट बॉक्स पाने का मौका मिल रहा है। इन रिवॉर्ड के साथ इवेंट में कई यूनिवर्सल रिंग टोकन भी शामिल है, जिन्हें एक्सचेंज कराकर आप उपरोक्त रिवॉर्ड को क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin
हर इवेंट की तरह इस इवेंट में भी रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं 10+1 स्पिन के लिए आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
1. Bermuda Flashback Gloo Wall Skin
2. Trogon Bermuda Flashback Gun Skin
3. Bermuda Flashback Loot Box
4. x1 Universal Ring Token
5. x2 Universal Ring Token
6. x3 Universal Ring Token
7. x5 Universal Ring Token
10. x10 Universal Ring Token
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम ओपन करना होगा।
2. इसके बाद आपको इवेंट सेक्शन में Flashback Ring इवेंट का बैनर दिखेगा।
3. इस बैनर पर क्लिक करके आपको इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स दिख जाएगी।
4. आप अपने डायमंड्स खर्च करके स्पिन करके रिवॉर्ड के लिए अपना लक अजमा सकते हैं।
यूनिवर्सल रिंग टोकन को एक्सचेंज कर आप उपरोक्त रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं। गन स्किन के लिए आपको 225 यूनिवर्सल टोकन लगेंगे। वहीं, ग्लू वॉल के लिए आपको 100 यूनिवर्सल रिंग टोकन की जरूरत होगी। लूट बॉक्स के लिए आपको 15 यूनिवर्सल रिंग टोकन की जरूरत होगी।