
Free Fire Max में नया इवेंट अनलॉक हो गया है। यह Final Shot इवेंट है। इसमें प्रीमियम रिवॉर्ड के रूप में स्पेशल टीम नॉक आउट इफेक्ट और खास एलिमिनेशन नोटिफिकेशन मिल रहा है। इसके साथ वेपन लूट क्रेट, लक रॉयल वाउचर और सप्लाई क्रेट जैसे बेसिक ईनाम भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप इन आइटम को पाना चाहते हैं, तो यह गेमिंग आर्टिकल आपके काम का है। आपको इवेंट से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही, आप यह भी जान पाएंगे कि कैसे आप रिवॉर्ड पा सकेंगे।
फ्री फायर मैक्स का फाइनल शॉट इवेंट आज लाइव हुआ है। यह अगले 16 दिन तक जारी रहेगा। इस बीच गेमर्स इवेंट में स्पिन करके M1887 Final Shot-Shimmer Grasp स्पेशल इफेक्ट पा सकते हैं। इसके एक्टिव होने पर जब गेमर फाइनल फाइट में दुश्मन को नॉक आउट करेंगे, तो उन्हें स्क्रीन पर जमीन से हाथ निकलता हुआ एनिमेशन दिखाई देगा। इससे गेम और भी इंटरेस्टिंग बन जाएगा।
इस इवेंट स्पेशल इफेक्ट ही नहीं बल्कि Katana स्किन पाने का भी अवसर मिलेगा। इससे विरोधी को मारने पर स्पेशल अनाउंसमेंट भी होगी। इसके अलावा, गेमिंग इवेंट से बेसिक रिवॉर्ड जैसे Warrior’s Spirit Weapon Loot Crate, Private Eye Weapon Loot Crate, Luck Royale Voucher, Supply और Armor क्रेट आदि पाए जा सकेंगे।
गेम डेवलपर गरेना (Garena) के अनुसार, फाइनल शॉट इवेंट में कुछ भी पाने के लिए स्पिन करना होगा। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 7 बार स्पिन करने के लिए 1033 डायमंड का उपयोग करना होगा।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. होम स्क्रीन में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. हाइलाइट सेक्शन में जाकर फाइनल शॉट पर टैप करें।
4. फिर स्पिन बटन दबा दें।
5. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Author Name | Ajay Verma
Select Language